DELHI. पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) की 29 मई को सड़क पर खुलेआम हत्या कर दी गई। मूसेवाला के जाने का शोक उनका परिवार आज भी मना रहा है। उनके पिता का एक वीडियो शेयर किया जा रहा है। इसमें वे अपने बेटे के चेहरे का टैटू बनवाते दिख रहे हैं।
पिता बने मूसेवाला के फैन
सिंगर सिद्धू मूसेवाला ने खुद अपने एक गाने में कहा था कि उनके दुनिया से जाने के बाद लोगों के हाथ पर उनके टैटू बनेंगे। अब मूसेवाला के निधन के बाद ऐसा सिंगर के पिता बलकौर सिंह सिद्धू ने अपने बेटे को खास तरीके से श्रद्धांजलि दी। उन्होंने अपने बेटे के चेहरे का टैटू अपनी कलाई पर गुदवाया है। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
View this post on Instagram
A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)
पिता चला रहे हैं सोशल मीडिया अकाउंट
वीडियो को देखकर सभी फैंस इमोशनल हो गए। सिद्धू मूसेवाला का सोशल मीडिया अकाउंट भी उनके पिता ही चला रहे हैं। मूसेवाला के फैंस ने उनसे पोस्ट शेयर करने की रिक्वेस्ट भी की है जिससे उन्हें सिंगर की कमी ना खले।
तिहाड़ जेल से रची साजिश
सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गैंग ने ली थी। लॉरेंस बिश्नोई इन दिनों पंजाब पुलिस की गिरफ्त में है। उसने तिहाड़ जेल से मर्डर की प्लानिंग की थी। कैनेडा में बैठे गोल्डी बराड़ के इशारे पर 6 शार्प शूटर्स ने वारदात को अंजाम दिया था।