कोरोना: सोनू निगम पत्नी और बेटे समेत कोविड पॉजिटिव, दुबई में क्वॉरंटीन

author-image
एडिट
New Update
कोरोना: सोनू निगम पत्नी और बेटे समेत कोविड पॉजिटिव, दुबई में क्वॉरंटीन

कोरोना वायरस से देशभर में एक बार फिर स्थिति दिन ब दिन खराब होती जा रही है। हजारों की तादात में लोग संक्रमित हो रहे हैं। बॉलीवुड के कई सेलेब्स कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और अब इस लिस्ट में मशहूर सिंगर सोनू निगम का नाम भी जुड़ गया है। उनके साथ उनका बेटा नीवान और पत्नी मधुरिमा निगम को भी कोविड हो गया है।



सोनू निगम की फैमिली संक्रमित, दुबई में क्वॉरंटीन

सोनू निगम इन दिनों दुबई में हैं और वह वहीं पर क्वॉरंटीन में हैं। सोनू निगम ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर जानकारी दी। सोनू निगम ने बताया कि उन्हें भुवनेश्वर में परफॉर्म करना था और 'सुपर सिंगर सीजन 3' की शूटिंग करनी थी लेकिन कोरोना के कारण प्लान बदलना पड़ा। सोनू निगम ने आगे बताया कि कोविड पॉजिटिव हूं लेकिन मर नहीं रहा हूं। इसके साथ सोनू निगम ने दुख जताया कि कोरोना वायरस के कारण काम फिर से बंद हो रहा है। बता दें कि वह पिछले डेढ़ महीने से लगातार कॉन्सर्ट और शूटिंग कर रहे थे, जिस वजह से वह अपने परिवार से भी नहीं मिले हैं।




View this post on Instagram

A post shared by Sonu Nigam (@sonunigamofficial)



बॉलीवुड में फैला कोरोना 

बॉलिवुड इंडस्ट्री में कोरोना के लगातार केस सामने आ रहे हैं। प्रेम चोपड़ा और उमा चोपड़ा के अलावा जॉन अब्राहम और उनकी वाइफ प्रिया रूंचाल, एकता कपूर, करीना कपूर, अर्जुन कपूर, अमृता अरोड़ा, राहुल रवैल, नोरा फतेही, मृणाल ठाकुर, अंशुला कपूर, रणवीर शौरी का बेटा, सोहेल खान की वाइफ सीमा और संजय कपूर की वाइफ महीप कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। हालांकि, इनमें से कई सिलेब्रिटीज ठीक हो चुके हैं।


corona positive Bollywood celebs covid in Bollywood Singer Sonu Nigam