श्रेया घोषाल-पराग अग्रवाल के 10 साल पुुराने tweet हुए वायरल , सिंगर का आया रिएक्शन

author-image
एडिट
New Update
श्रेया घोषाल-पराग अग्रवाल के 10 साल पुुराने tweet हुए वायरल , सिंगर का आया रिएक्शन

पराग अग्रवाल के ट्वीटर के नए सीईऔ बनते ही सिंगर श्रेया घोषाल की काफी चर्चा हो रही है। सोशल मीडिया पर श्रेया और पराग के 10 साल पुराने ट्वीट्स वायरल हो रहे हैं। दरअसल पराग के CEO बनते ही श्रेया ने उन्हें ट्विटर पर ही बधाई दी थी। इसके बाद पराग के लिए श्रेया घोषाल के पुराने ट्वीट्स देखते ही देखते वायरल हो गए। अब श्रेया का इस पर रिएक्शन सामने आया है।

वायरल ट्वीट्स पर श्रेया घोषाल का आया रिएक्शन

 श्रेया ने एक ट्वीट में लिखा - अरे यार तुम लोग कितना बचपन का ट्वीट्स निकाल रहे हो। ट्विटर तभी लॉन्च हुआ था, 10 साल पहले। हम बच्चे थे। दोस्त एक-दूसरे को ट्वीट नहीं करते क्या? क्या टाइम पास चल रहा है ये। अपने ट्वीट में श्रेया ने हंसने वाली इमोजी भी लगाई है।

10 साल पहले की ट्विटर चैट्स हो रहीं वायरल

श्रेया घोषाल और पराग अग्रवाल की दोस्ती काफी पुरानी है। करीब 10 साल पहले श्रेया ने एक ट्वीट किया था। जिसमें उन्होंने बताया था- सभी को बताना चाहती हूं कि एक और बचपन का दोस्त मिला। फूडी और ट्रेवलर। स्टेनफोर्ड का स्कॉलर। कल उसका बर्थडे था। उसे विश कीजिए। उस समय उनकी पोस्ट का जवाब देते हुए, पराग अग्रवाल ने ट्वीट किया: "आइला। आप बेहद फेमस हैं। फॉलोअर्स और ट्विटर मैसेजेस की बाढ़ आ रही है।"

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

Singer shreya ghoshal viral tweet reaction shreya and parag agrawal