/sootr/media/post_banners/b5cf47abf394e978370034a427a76c64da58e61b1908aa43bb3f20d3d2a4c0db.jpeg)
आमिर खान की बेटी आयरा खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। हाल ही में आयरा ने एक वीडियो पोस्ट किया है। सिंगर सोना मोहापात्रा ने उनके इस वीडियो की सराहना करते कमेंट किया। हालांकि लोगों को आयरा का लुक पसंद नहीं आया और लोग उन पर कई भद्दे कमेंट कर रहे थे, जिस पर अब सिंगर ने उनका बचाव किया है।
वीडियो में कहा ये: आयरा खान ने प्राइवेसी और ट्रोलर्स पर बात की है। इसके साथ उन्होंने लिखा है, मैं पब्लिकली शेयर करने पर बात कर रही हूं। इस बात की तसल्ली कर लो कि आप ऐसा क्यों कर रहे हैं। इस पर आप सोचिए कि क्या आप वाकई ये करना चाहते हैं। ये बहुत जरुरी है कि आप मेंटल हेल्थ पर खुलकर बात करें लेकिन इससे पहले आप खुद लड़िए।
A post shared by Ira Khan (@khan.ira)
सोना ने दिया ट्रोलर्स को जवाब: सोना मोहापात्रा ने आयरा के वीडियो में लिखा, गुड़िया डॉली। सोना के कमेंट पर एक यूजर ने लिखा, तुझे ये डॉली कहां से लग रही है बेवकूफ। ट्रोलर के जवाब में सिंगर ने लिखा, आपके पास जाहिर तौर पर कुछ नहीं है, फ्रस्टेट होकर यहां पर अपनी हारी हुई जिंदगी का जहर फैला रहे हैं। जाओ कुछ काम सीखो और करो। लूजर बनकर अपने मां-बाप को नीचा मत दिखाओ।