MUMBAI: सोनाक्षी ने फिल्म की शूटिंग की शुरू, भाई की पहली फिल्म की हीरोइन हैं दबंग गर्ल..

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
MUMBAI: सोनाक्षी ने फिल्म की शूटिंग की शुरू, भाई की पहली फिल्म की हीरोइन हैं दबंग गर्ल..

MUMBAI. बॉलीवुड की दंबग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) इन दिनों अपनी अगली फिल्म ‘निकिता रॉय एंड द बुक ऑफ डार्कनेस’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। सोनाक्षी ने फिल्म निकिता रॉय की शूटिंग भी शुरू कर दी है। सोनाक्षी की शूटिंग की एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर छाई हुई है। 



‘निकिता रॉय’ की शूटिंग 



फोटो में सोनाक्षी एक क्लैप बोर्ड पकड़कर स्माइल करती दिख रही हैं। फिल्म ‘निकिता रॉय’ (Nikita Roy And The Book of Darkness) की शूटिंग लंदन में हो रही है। इस फिल्म को सोनाक्षी के भाई कुश सिन्हा डायरेक्ट कर रहे हैं। इस फिल्म से ही कुश बतौर डायरेक्टर बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं।




View this post on Instagram

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)



परेश रावल भी हैं फिल्म में



फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा के अलावा दिग्गज एक्टर परेश रावल और सुहैल नैय्यर भी अहम रोल निभाएंगे। ये फिल्म 40 दिन तक लंदन में शूट होगी। सोना की इस फिल्म को एनवीबी फिल्म्स प्रोड्यूस कर रहा है। इस प्रोडक्शन के मुख्य निकी भगनानी, विक्की भगनानी और अंकुर तकरानी, ​कुश एस सिन्हा की क्रेटोस एंटरटेनमेंट और निकिता पाई फिल्म्स की किंजल घोने हैं।


Film Nikit Roy Director Kush Sinha Bollywood Actor Paresh Rawal Nikita Roy and the book of darkness Nikita Roy Sonakshi Brother Kush Sinha Bollywood actress Sonakshi Singh बॉलीवुड Bollywood फिल्म निकिता रॉय डायरेक्टर कुश सिन्हा बॉलीवुड एक्टर परेश रावल निकिता रॉय एंड द बुक ऑफ डार्कनेस निकिता रॉय बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा