वेब सीरीज की शूटिंग से पहले Sonali का दर्द छलका, सर्जरी को लेकर ये बोलीं

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
वेब सीरीज की शूटिंग से पहले Sonali का दर्द छलका, सर्जरी को लेकर ये बोलीं

Mumbai. बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे (Sonali bendra) कैंसर (cancer) से उबरने के बाद एक बार फिर से एक्टिंग की दुनिया में वापसी कर रही है। वे जल्द ही एक वेब सीरीज में नजर आने वाली है। उनकी वेब सीरीज का नाम द ब्रोकन न्यूज (The Broken News)है। ये वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉम (OTT platform) पर रिलीज होगी। सीरीज की शूटिंग शुरू करने से पहले एक्ट्रेस ने कैंसर से अपनी लड़ाई के बारे में चर्चा की है।



सोनाली 90 के दशक की एक मशहूर एक्ट्रेस है। बॉलीवुड में अपनी शानदार परफॉमेंस (performance) से उन्होंने फैंस के दिलों में अपनी एक खास जगह बना ली है। सोनाली ने कई हिट फिल्में दी है। लेकिन उनके जीवन में एक ऐसा वक्त आया जब उन्हें हाई ग्रेड का कैंसर डाइग्नोस (cancer diagnosis) हो गया। दरअसल सोनाली  को 2018 में पता चला कि वे कैंसर से जूझ रही है। हालांकि काफी लंबे समय तक इलाज चलने के बाद अब एक्ट्रेस स्वस्थ है। 



कैंसर ट्रीटमेंट के दौरान का समय था दर्दनाक 



एक इंटरव्यू (interview) में सोनाली ने बताया कि जब उनका इलाज चल रहा था, उस वक्त उनका परिवार बहुत परेशान था। हालांकि सब ये उम्मीद लगाए बैठे थे कि सोनाली जल्द ही ठीक हो जाएगी। इसके साथ सोनाली ने बताया कि कैंसर के इलाज के दौरान जो भी प्रक्रिया थी, उससे उन्होंने बहुत कुछ सीखा है। उनका कहना है कि अगर हम लोग अपने जीवन में होने वाली चीजों से सबक नहीं लेते है तो वे बहुत ही दुखद है।  



सर्जरी के बाद शरीर में आए परिवर्तन 



सोनाली ने बताया कि उन्होंने अपना इलाज न्यूयॉर्क (New York) में करवाया है। इलाज के बाद उनके शरीर में काफी बदलाव आए । उनके शरीर में 23-24 इंच के गहरे निशान रह गए थे। आगे उन्होंने बताया कि सर्जरी (surgery) के 24 घंटे के बाद ही अस्पताल में डॉक्टर्स उनको घर भेजना चाहते थे क्योंकि उन्हें डर था कि सोनाली को किसी तरह का इनफेक्शन न हो जाए। हालांकि अब सोनाली पूरी तरह से ठीक है। 



ये सितारे आएंगे नजर



वेब सीरीज द ब्रोकन न्यूज, ब्रिटिश सीरीज 'प्रेस'('Press') का हिंदी एडेप्टेशन (Adaptation)है। इसमें सोनाली बेंद्रे, जयदीप अहलावत, श्रेया पिलगांवकर, इंद्रनेल सेनगुप्ता (Indranel Sengupta), तारुक रैना, आकाश खुराना और किरण कुमार नजर आएंगे। इस वेब  सीरीज में सोनाली एक जर्नलिस्ट (journalist) का रोल प्ले करेंगी। 



aag



इन फिल्मों में आ चुकी है सोनाली नजर



सोनाली, तेरा मेरा साथ रहे, लज्जा, आग (Aag), नाराज़, अंग्रेजी बाबू देसी मेम, दिलजले, सरफरोश (Sarfarosh), हम साथ-साथ हैं (Hum Saath-Saath Hain), हमारा दिल आपके पास है, जिस देश में गंगा रहता है, शंकर दादा एमबीबीएस समेत कई अन्य फिल्मों में नजर आ चुकी है। 



Hum Saath-Saath Hain


Bollywood Mumbai New York न्यूयॉर्क Cancer सोनाली बेंद्रे Sonali bendra cancer diagnosis surgery Naaraaz English Babu Desi Mem कैंसर डाइग्नोस सर्जरी