/sootr/media/post_banners/21ca9f6c5f0b6d2dbfb59d793f3877b95c6b8442ab4bf86df28593f01a173d4b.jpeg)
Mumbai. बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर (Sonam Kapoor) इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी एंजॉय कर रही हैं। इसी बीच उनके पति आनंद आहूजा (Anand Ahuja) ने उनका एक क्यूट वीडियो (Video) अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वीडियो में सोनम काउच पर चिल करते दिखाई दे रही हैं। इसके साथ आनंद ने कैप्शन में लिखा- 6 साल से गर्लफ्रेंड, 4 साल से पत्नी और इस साल प्रेग्नेंसी (pregnancy) के शुरुआती दिन।
A post shared by anand s ahuja (@anandahuja)
कपल ने सेलिब्रेट की चौथी मैरिज एनिवर्सरी
सोनम और आनंद ने 8 मई को अपनी शादी की चौथी मैरिज एनिवर्सरी सेलिब्रेट की। इस खास मौके पर उन्होंने सोनम के प्रेग्नेंसी के शुरुआती दिनों का वीडियो शेयर किया, जिसमें सोनम काउच पर बैठकर एंजॉय कर रही हैं। कैप्शन में आनंद ने लिखा- 6 साल से गर्लफ्रेंड, 4 साल से पत्नी और इस साल प्रेग्नेंसी के शुरुआती दिन, हैप्पी एनिवर्सरी माई लव।
A post shared by anand s ahuja (@anandahuja)
पत्नी संग फोटो भी किए शेयर
आनंद ने सोनम के साथ अपनी कुछ फोटो भी शेयर की हैं। कैप्शन में उन्होंने लिखा- ‘दुनिया में सबसे ज्यादा देने वाला, निस्वार्थ, उदार शख्स.. तुम्हारी दिल में सिर्फ दया और पूर्णता है.. तुम मुझे हर दिन कुछ सीखती हूं ..हैप्पी एनिवर्सरी। सोनम ने भी पति आनंद के साथ कुछ फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा- हैप्पी एनिवर्सरी आनंद आहूजा। मैं हमेशा से रोमांटिक थी और हर लव स्टोरी में विश्वास करती थी। मैं भगवान को हर दिन शुक्रिया देती हूं कि मुझे दुनिया का बेस्ट मैन मिला है। लव यू द मोस्ट बेबी.. 6 साल गुजर गए और अनंतकाल तक जाना है। सोनम और आनंद ने एक-दूसरे को करीब दो साल तक डेट करने के बाद शादी करने का फैसला लिया था।
A post shared by Sonam Kapoor Ahuja (@sonamkapoor)
/sootr/media/post_attachments/17a608f8cdf4c479c4d6a16782ee668ec402f4608b6db3da3378f0c61642e234.jpg)
इस फिल्म में आएंगी नजर
2019 में सोनम ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ में नजर आई थीं। अब सोनम फिल्म ‘ब्लाइंड' में दिखाई देंगी।
फैंस से इस महीने शेयर की खुशखबरी
इस कपल ने अपने फैंस को अपने सोशल मीडिया अकाउंट से मार्च में अपनी प्रेग्नेंसी की खुशखबरी दी थी।
/sootr/media/post_attachments/f54dd5656dc1524ea97f129e377de8540750bd30f94c5f17f12cd7dcf5d92d73.jpg)
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us