IAS की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए खुशखबरी, सोनू सूद का फाउंडेशन स्टूडेंट्स को इस साल भी फ्री में देगा कोचिंग

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
IAS की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए खुशखबरी, सोनू सूद का फाउंडेशन स्टूडेंट्स को इस साल भी फ्री में देगा कोचिंग

DELHI. कोरोना काल के समय बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने आम लोगों की काफी मदद की। लॉकडाउन में एक्टर आम लोगों के लिए किसी मसीहा से कम नहीं थे। लॉकडाउन में ही नहीं बल्कि आज भी सोनू लोगों की मदद कर रहे है। अब एक्टर आइएएस की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए कुछ खास करने वाले है। दरअसल सोनू आईएएस की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए कोचिंग की शुरुआत करने जा रहे है। इसकी वजह से कई स्टूडेंट्स को मदद मिलेगी। बता दें स्टूडेंट्स को ये कोचिंग फ्री में दी जाएगी। 




— sonu sood (@SonuSood) September 11, 2022



सोशल मीडिया के जरिए दी जानकारी



सोनू सूद ने अपने ट्विटर पर दो पोस्ट शेयर कर फैंस को इस बात की जानकारी दी है। एक ट्वीट में सोनू ने लिखा-चलो मिलकर नया भारत बनाते हैं। संभवम 22-23 का शुभारंभ। आईएएस परीक्षा के लिए मुफ्त ऑनलाइन कोचिंग। जबकि दूसरे ट्वीट में लिखा-करनी है आईएएस की तैयारी, हम लेगें आपकी जिम्मेदारी। इस कोचिंग से लाखों स्टूडेंट्स लाभ उठा सकेंगे। सोनू सूद का चैरिटी फाउंडेशन डिवाइन इंडिया यूथ इनिशिएटिव (DIYA) के साथ मिलकर यह कोचिंग चला रहा है। इस स्कॉलरशिप का यह दूसरा साल है।



स्कॉलरशिप का ये दूसरा साल 



संभवम स्कॉलरशिप का यह दूसरा साल है। डिवाइन इंडिया यूथ इनिशिएटिव के मनीष कुमार सिंह ने बताया कि वो बेहद खुश है कि वे सोनू सूद के साथ पार्टनरशिप कर रहे हैं। इस वजह से स्टूडेंट्स को काफी मदद मिलेगी। आईएएस की तैयारी करने वाले कमजोर तबके के लोगों की मदद की जाएगी ताकि वह मजबूती से खड़े हो सकें और अपने सपनों को पूरा कर सके। 




— sonu sood (@SonuSood) June 11, 2021



ऐसे करें इस स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई



इस फ्री कोचिंग में अपना नाम शामिल करने के लिए स्टूडेंट्स को फाउंडेशन की वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्टेशन करना होगा। संभवम के तहत जिन भी स्टूडेंट्स का सलेक्शन होगा उन छात्रों को देश की शीर्ष सिविल सेवा संस्थानों में फ्री ऑनलाइन आईएएस कोचिंग दी जाएगी। इसके साथ ही फाउंडेशन स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप भी देगा। 




 


Sonu Sood सोनू सूद Sonu Sood foundation will help students preparing for IAS will get benefits online coaching will be available for free सोनू सूद का फाउंडेशन करेगा स्टूडेंट्स की मदद आईएएस की तैयारी करने वालों को मिलेगा लाभ फ्री में मिलेगी ऑनलाइन कोचिंग