MUMBAI. बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद आज (30 जुलाई) अपना 49 वां जन्मदिन मना रहे हैं। फिल्मी पर्दे पर विलेन का किरदार निभाने वाले सोनू रियल लाइफ हीरो साबित हुए हैं। कोरोना काल में उन्होंने कई जरूरतमंद लोगों की मदद की। उनका जन्म 30 जुलाई 1973 को पंजाब में हुआ थआ। शुरुआती पढ़ाई उन्होंने होम टाउन से की। इसके बाद वे नागपुर आ गए। सोनू ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई छोड़कर मॉडलिंग में हाथ आजमाया। बाद में उन्होंने फिल्मों में साउथ इंडस्ट्री से काम करना शुरू किया।
तेलुगू फिल्म अरुणधति से बनाई पहचान
सोनू ने 1999 में साउथ फिल्म कल्लाझागर से डेब्यू किया। वहीं बॉलीवुड में 2002 में आई फिल्म शहीद ए आजम उनकी पेहली फिल्म रही।
हालांकि, सोनू सूद के करियर की तेलुगू फिल्म अरुणधति टर्निंग प्वाइंट साबित हुई। इस फिल्म में उनके साथ साउथ एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी ने स्क्रीन शेयर की थी। इस फिल्म ने सोनू को इंडस्ट्री में खास पहचान दिलाई। ‘दबंग’, ‘सिंबा’ जैसी फिल्मों में भी विलेन के किरदार में सोनू को काफी पसंद किया गया।
कोरोना में लोगों की मदद करते दिखे
रील लाइफ हीरो को कोविड के दौरान रियल लाइफ हीरो बनने का मौका मिला। सोनू ने इसका पूरा फायदा उठाया। लोग उनके कोविड में किए गए काम को काफी पसंद करते हैं। सोनू ने लॉकडाउन में पैदल घर का शफर तय कर रहे हजारों मजदूरों को बसों की सुविधा देकर घर पहुंचाया था। उन्होंने गरीबों की इलाज, और काम-धंधे में भी काफी मदद की है। इसके बाद लोगों ने उन्हें मसीहा नाम दिया।
इन Cars के शौकीन हैं सोनू सूद,130 करोड़ नेटवर्थ..
सोनू सूद की नेटवर्थ की बात करें तो वे करीब 130 करोड़ रुपए के ओनर हैं। सोनू के मुंबई में 3 फ्लैट हैं। उनकी जुहू में एक होटल भी है। साथ ही Mercedes Benz MS Class 350 CDI, Audi Q7 और Porsche Panama जैसी रॉयल कार उनके पास हैं। फिल्मों के अलावा उनकी कमाई का जरिया brand endorsement है। फिलहाल सोनू तमिल फिल्म थमिलारासन और फतेह की शूटिंग में बिजी हैं।