CHENNAI: एक्टर शिवकुमार के बेटे ने कपड़ा फैक्ट्री से छोड़ी थी नौकरी, नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में किया बेस्ट एक्टर का खिताब अपने नाम

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
CHENNAI: एक्टर शिवकुमार के बेटे ने कपड़ा फैक्ट्री से छोड़ी थी नौकरी, नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में किया बेस्ट एक्टर का खिताब अपने नाम

CHENNAI. सूर्या का आज साउथ फिल्म इंडस्ट्री में बड़ा नाम है। सूर्या आज (23 जुलाई) अपना 47वां जन्मदिन मना रहे हैं। सूर्या (Suriya) के लिए ये बर्थडे बहुत खास है। दरअसल कल (22 जुलाई 2022) सूर्या को नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में बेस्ट एक्टर (Best Actor) का खिताब मिला था। यह अवॉर्ड उनको सोरारई पोट्टरू (Soorarai Pottru) के लिए मिला है। बेस्ट एक्टर का नेशनल फिल्म अवॉर्ड (National Film Award) उनके लिए रिटर्न गिफ्ट जैसा है। 



शिवकुमार के बेटे हैं सूर्या



तमिल फिल्मों के जाने माने एक्टर सूर्या अब इंटर्नेशनल एक्टर बन चुके हैं। सूर्या ने 1997 में फिल्म नेररुक्कू नेर से डेब्यू किया था। सूर्या का असली नाम सरवनन शिवकुमार है। कहा जाता है कि एक्टिंग डेब्यू से पहले सूर्या एक गारमेंट फैक्ट्री में काम करते थे। उन्होंने किसी को भी नहीं बताया था कि वो दिग्गज अभिनेता शिवकुमार के बेटे हैं। हालांकि जब सच्चाई सामने आई तो उन्होंने खुद ही नौकरी छोड़ दी।



सूर्या की हिट फिल्में



सूर्या करीब 50 फिल्मों में काम कर चुके हैं। उन्होंने कई हिट फिल्में दीं हैं। इनकी किसी फिल्म को हिंदी में रीमेक किया गया तो किसी फिल्म को ग्लोबली पसंद किया गया। सूर्या ने जय भीम, सोराराई पोट्टरू, नंदा, गजनी, अयानॉ और सिंघम जैसी कई बेहतरीन फिल्में की हैं।


actor एक्टर फिल्म Film tollywood टॉलीवुड Kollywood Soorya Soorarai Pottru National film awards कॉलीवुड सूर्या सूरारई पोट्ट्ररू नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स