न्यू मूवी: सरदार उधम सिंह की स्पेशल स्क्रीनिंग, कैटरीना ने कहा- विक्की इज प्योर टैलेंट

author-image
एडिट
New Update
न्यू मूवी: सरदार उधम सिंह की स्पेशल स्क्रीनिंग, कैटरीना ने कहा- विक्की इज प्योर टैलेंट

मुंबई. विक्की कौशल (Vicky kaushal) की मोस्ट अवेटेड मूवी सरदार उधम सिंह की कल स्पेशल स्क्रीनिंग (special screening) थी। इस फिल्म को देखने उनकी रूमड गर्लफ्रेंड कैटरीना कैफ भी पहुंची। कैटरीना ने फिल्म और किरदारों को लेकर काफी तारीफ की। बता दें कि इंडस्ट्री (industry) में चर्चा है कि विक्की कौशल और कैटरीना कैफ एक दूसरे को डेट (date) कर रहे हैं।

सरदार उधम सिंह को लेकर दिया रिव्यू

फिल्म को लेकर कैटरीना ने अपनी इंस्टा वॉल (Insta wall) से शेयर की है। शूजीत सरकार, वॉट ए विजन (vision), फिल्म बहुत ही खुबसूरत है। इतनी प्योर मूवी है। विक्की कौशल ने बेहतरीन काम किया है। जैसे ही कैटरीना का रिएक्शन आया, लोगों ने इसे अपनी इंस्टा वॉल पर शेयर करना शुरू कर दिया।

डेटिंग को लेकर चर्चाएं थी

बता दें कि कैटरीना कैफ (katrina kaif) और विक्क कौशल के रिलेशनशिप (relationship) को लेकर चर्चाएं उठी थी। बताया जा रहा था कि दोनों एक दूसरे से सगाई कर ली है, पर इन अटकलों पर दोनों ने विराम लगा दिया।

Katrina said Vicky is pure talent Special screening of Sardar Udham Singh Sardar Udham Singh katrina Vicky