HBD मधुबाला: किससे हुआ पहला प्यार, कैसे आए दिलीप कुमार, किशोर कुमार से की शादी

author-image
Aashish Vishwakarma
एडिट
New Update
HBD मधुबाला: किससे हुआ पहला प्यार, कैसे आए दिलीप कुमार, किशोर कुमार से की शादी

आज मोहब्बत का त्योहार वैलेंटाइन डे है। खास बात ये है कि आज यानी 14 फरवरी को मधुबाला का जन्म हुआ था। वो मधुबाला जिसने 53 साल पहले इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। लेकिन आज भी वो करोड़ों दिलों में जिंदा है। मधुबाला की बहन मधुर भूषण ने बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि मधु आपा को जिंदगी से कुछ नहीं मिला, ना प्यार मिला और ना जिससे शादी की वो मिला। मधुर के शब्दों में अल्लाह ने जो एक सबसे बड़ी चीज उन्हें नहीं दी, वो थी खुशी। 





मधुबाला का पहला प्यार: दिलीप कुमार और किशोर कुमार के साथ मोहब्बत के चर्चे तो सभी जानते हैं। मगर क्या आप जानते है, मधुबाला का दिल पहली बार किसके लिए धड़का था? तो यहां हम आपको बता दें कि मधुबाला का पहला प्यार प्रेमनाथ थे। मधुबाला फिल्मी जगत में कदम रखते ही उनकी खूबसूरती के चर्चे होने शुरू हो गए थे। बॉलीवुड एक्टर समेत डिरेक्टर भी उनकी खूबसूरती और अदाओं के दीवाने थे। इनमें से एक नाम प्रेमनाथ का भी आता है। मधुबाला और प्रेमनाथ ने एक साथ 4 मूवीज में काम किया है। 1951 में आई फिल्म 'बादल' की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच इश्क परवान चढ़ा। 





धर्म इश्क के आड़े आ गया: प्रेमनाथ मधुबाला के प्‍यार में इस कदर डूब चुके थे कि वह उनसे शादी तक करना चाहते थे। लेकिन अलग धर्म होने की वजह से मधुबाला के लिए शादी का फैसला लेना आसान नहीं था। प्रेमनाथ के आगे धर्म बदलने का प्रस्ताव भी रखा गया था, लेकिन वे इस प्रस्ताव को मानने के लिए तैयार नहीं हुए। प्रेमनाथ और मधुबाला दोनों स्टार्स 6 महीने तक एक साथ थे। लेकिन दो अलग-अलग धर्म होने की वजह से ये रिश्ता टूट गया था। मगर प्रेमनाथ अपने मन से मधुबाला के लिए प्‍यार जिंदगी भर नहीं निकाल पाए। 







madhuawala



मधुबाला और प्रेमनाथ।







अनारकली से बनी Iconic: मधुबाला का जन्म दिल्ली के एक मुस्लिम परिवार में हुआ था। इनके पिता का नाम आयातुल्ला खान और मां का नाम आएषा बेगम था। मधुबाला का असली नाम मुमताज बेगम जहां दहलवी था। चलती का नाम गाड़ी, महल और मुगल-ए-आजम जैसे फिल्मों में अपने बेहतरीन अभियय से मधुबाला ने छाप छोड़ी। मुगल-ए-आजम से उन्हें एक विशेष पहचान मिली। इस फिल्म में उन्होंने ने आनारकली का किरदार निभाया था। इस रोल ने मधुबाला को iconic बना दिया था। 





dilip





दिलीप कुमार की दीवानी मधुबाला: 1951 में आईं तराना फिल्म में मधुबाला और दिलीप कुमार ने एक साथ काम किया था। दोनों की पहली मुलाकात इसी दौरान हुई थी या यूं कहे दोनों के प्यार का परवान इस फिल्म के दौरान चढ़ा था। दिलीप कुमार को इस बात की खबर नहीं थी कि मधुबाला उन्हें मन ही मन चाहने लगी है। फिल्म तराना की शूटिंग के दौरान मधुबाला ने अपनी करीबी मेकअप आर्टिस्ट के हाथों दिलीप कुमार को एक खत भेजा। खत के साथ एक गुलाब का फूल भी था। 







kishore



मधुबाला और किशोर कुमार।







जब मधुबाला रोने लगी थी: उर्दू में लिखे हुए इस खत में मधुबाला ने लिखा था, “अगर आप मुझे चाहते हैं तो ये गुलाब कुबूल फरमाइए वरना इसे वापस कर दीजिए।” दिलीप कुमार तो पहले से ही मधुबाला को पसंद करते थे ऐसे में उन्होंने इस प्यार के खत को कुबूल कर लिया। दोनों करीब 9 साल तक रिलेशनशिप में थे। मुगल ए आजम, तराना, संगदिल और अमर में दिलीप कुमार और मधुबाला की जोड़ी जबरदस्‍त हिट रही। दिलीप कुमार मधुबाला से शादी के लिए तैयार थे। साल 1956 में ढाका की मलमल फिल्म की शूटिंग के दौरान दिलीप कुमार ने मधुबाला से कहा था- 'चलो मेरे घर में आज ही शादी कर लेते हैं। घर में काजी इंतजार कर रहे हैं।' दिलीप कुमार की ये बात सुनकर मधुबाला रोने लगी। दिलीप कुमार ने कहा कि अगर तुमने मेरी बात नहीं मानी तो मैं कभी तुम्हारे पास लौटकर नहीं आऊंगा। कहा जाता है कि मधुबाला के पिता अताउल्हाह खान कभी दिलीप कुमार को पसंद नहीं करते थे। हालांकि मधुबाला की बहन जाहिदा ने एक बार बताया था कि दिलीप कुमार और अताउल्लाह खान के बीच एक बिजनेस को लेकर केस हुआ था और इसी के चलते दिलीप कुमार मधुबाला से भी दूर हो गए थे।





किशोर से की गुस्से में शादी: दिलीप कुमार के साथ 9 सालों का रिश्ता होने के बाद भी मधुबाला कभी उनसे शादी नहीं कर पाईं। एक्ट्रेस ने अचानक लेजेंडरी सिंगर किशोर कुमार से शादी करके सभी को हैरान कर दिया था। किशोर कुमार मधुबाला से बहुत प्यार करते थे। वो मधुबाला की खूबसूरती के इस कदर दीवाने थे कि उन्होंने मधुबाला संग शादी करने के लिए अपना धर्म भी बदल लिया था। हालांकि, मधुबाला के लिए ये शादी महज गुस्से में उठाया गया एक गलत फैसला था, जिस पर वह आखिरी दम तक मलाल करती रहीं।



kishore kumar किशोर कुमार Bollywood Madhubala मधुबाला Dilip Kumar दिलीप कुमार actess madhubala madhubala kisse hbd madhubala मधुबाला का जन्मदिन मधुबाला की प्रेम कहानी