Mumbai. बॉलीवुड में अपनी खास पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस सनी लियोनी (Sunny Leone) 13 मई को अपना 41वां ब्रथडे (birthday) सेलिब्रेट कर रहीं हैं। ब्रथडे के इस खास मौके पर सनी ने नई शुरुआत की है। दरअसल एक्ट्रेस ने आई ड्रीम ऑफ सनी' (Dream of Sunny) को लॉन्च (launch) किया है। हेहे (HeyHey) नाम की एक ऑनलाइन सेलेब-एंगेजमेंट प्लेटफॉर्म (celeb-engagement platform) के साथ सनी ने हाथ मिलाया है।
क्या हैं 'आई ड्रीम ऑफ सनी?
'आई ड्रीम ऑफ सनी' एक प्रोडक्ट है। इसमें एनएफटी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), फैन वर्स (fan verse), गेमिंग (gaming), लकी ड्रॉ (lucky draw), विनिंग कॉम्बिनेशन (winning combination) को एक पॉलीगॉन नेटवर्क (polygon network) से कनेक्ट करती है। सनी ने बताया कि मैं यूटिलिटीज और गेमिंग के जरिए एनएफटी के बल्ड में एंट्री लेने वाली हूं। हालांकि इसका हिस्सा बनने के लिए पहले सनी को एनएफटी कार्ड खरीदने की आवश्यकता है। ये 13 मई से 'आई ड्रीम ऑफ सनी' वेबसाइट पर उपलब्ध होगा।
A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone)
4 श्रेणियों में होगा शामिल
एनएफटी कार्ड 4 श्रेणियों में उपलब्ध होगा, जिसमें सिल्वर, गोल्ड, प्लेटिनम और जोकर शामिल है। इन कार्ड्स के जरिए जो भी लोग सनी के साथ जूम पर बातचीत, इंस्टाग्राम लाइव्स (instagram live), उनके साथ शूट आउट, दुबई में उनके साथ कॉफी, किसी भी तरह का लाइव कर सकेंगे।
सनी ने बताया कि वे अपने जन्मदिन पर कुछ अच्छा लॉन्च करके अपने जन्मदिन को और खास बनाना चाहतीं थी। मैं ऐसा कुछ करना चाहती थी, जो पहले कभी नहीं किया गया हो। मैनें यूटिलिटीज और गेमिंग के माध्यम से एनएफटी की दुनिया में एंट्री लेने का निर्णय सिर्फ इसलिए लिया है, ताकि मैं अपने फैंस के साथ अच्छे रिलेशनस बना सकूं। यहीं नहीं इसके जरिए फैंस को एक जबरदस्त गेम भी मिलेगा।
ये है असली नाम
सनी का जन्म 13 मई 1981 को कनाडा (Canada) में हुआ था। उनका असली नाम करनजीत कौर (karenjit kaur) है। हालांकि सब उन्हें सनी लियोनी के नाम के से ही जानते हैं।
इसमें बनाना चाहती थी करियर
सनी बच्चपन से ही नर्स बनना चाहतीं थीं लेकिन सनी नर्स नहीं बन सकीं। एक इंट्ररव्यू में सनी ने बताया था कि उन्हें एडल्ट इंडस्ट्री में काम करते वक्त काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था