MUMBAI:वर्कआउट के साथ Sunny leone ने दिखाए रोचक अंदाज, इंटरनेट पर छाया वीडियो, फैंस बोले- हाहाहाहा ये बहुत कूल है

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
MUMBAI:वर्कआउट के साथ Sunny leone ने दिखाए रोचक अंदाज, इंटरनेट पर छाया वीडियो, फैंस बोले- हाहाहाहा ये बहुत कूल है

Mumbai. सनी लियोनी (Sunny leone) अपने सोशल मीडिया (social media) पर काफी एक्टिंव रहती है। वो आए दिन कुछ न कुछ पोस्ट करती रहती है। उनकी फोटो-वीडियो इंटरनेट पर आते ही छा जाती हैं। फैंस उनकी फोटो पर जमकर लाइक-कमेंट करते है। सनी अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ (Personal and professional life) दोनों को लेकर चर्चा में रहती है। सनी अपनी फिटनेस का भी खूब ख्याल रखती हैं। हाल ही में सनी ने एक वीडियो पोस्ट किया है। वीडियो में सनी वर्कआउट (workout)करती नजर आ रही है। उनकी इस वीडियो (VIDEO) पर फैंस खूब प्यार बरसा रहे है। 




View this post on Instagram

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone)



वर्कआउट के साथ सनी ने किया फूड चैलेंज 



सनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में सनी एक्सरसाइज (excercise) करते हुए दिखाई दे रही है। इतना ही नहीं सनी एक्सरसाइज के साथ क्रंचेज खाते भी दिखाई दे रही है। उन्होंने अपने वर्कआउट के साथ फूड चैलेंज किया। सनी का ये वीडियो इंटरनेट पर आते ही छा गया है। वीडियो शेयर करते हुए सनी ने लिखा- द जिम फूडी चैलेंज। मैंने कितने फ्राइज खाए।



वीडियो पर फैंस के रिएक्शन



सनी के इस वीडियो पर फैंस ढेरों कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- मजेदार सनी। दूसरे यूजर ने लिखा-हाहाहाहा ये बहुत कूल है। तीसरे यूजर ने लिखा- मेरी क्वीन। वहीं कुछ यूजर्स कमेंट सेक्शन में दिल और फायर के इमोजी भी डाल रहे है। 



सनी का वर्कफ्रंट 



खबरें है कि सनी के पास अभी बहुत प्रोजेक्ट्स है। वो जल्द ही फिल्म पत्ता में नजर आने वाली हैं। पत्ता को आर राधाकृष्णन ने डायरेक्ट किया है। 




 


सोशल मीडिया Social Media एक्सरसाइज प्रोफेशनल लाइफ वर्कआउट पर्सनल सनी लियोनी Workout Bollywood excercise Mumbai professional life Personal video Sunny leone