मुंबई. साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपर स्टार्स एक-एक करके बॉलीवुड की ओर कदम बढ़ा रहे हैं। अब खबरें हैं कि सुपरस्टार महेश बाबू भी बॉलीवुड में अपना जलवा बिखेरेंगे। हालांकि इन सबके बीच अब साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार महेश बाबू ने बॉलीवुड में डेब्यू करने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
इसी के साथ 'पुष्पा' हिट होने के बाद अल्लू अर्जुन निर्देशक संजय लील भंसाली की फिल्म से हिंदी सिनेमा में कदम रखने की खबरें भी हैं। दूसरी तरफ विजय देवरकोंडा भी धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म 'लाइगर' में नजर आएंगे।
मुझे हिंदी फिल्में करने की जरूरत नहीं- महेश
दरअसल, महेश बाबू हैदराबाद में एक कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान पत्रकारों ने अभिनेता से उनके प्रोजेक्ट्स के बारे में सवाल किया। कार्यक्रम में एक रिपोर्टर ने महेश बाबू से बॉलीवुड में एंट्री के बारे में सवाल किया, तो उन्होंने हिंदी फिल्मों में काम करने के लिए इनकार कर दिया।
महेश बाबू ने कहा कि 'हिंदी फिल्में करने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि तेलुगू फिल्में भी देशभर में देखी जा रही हैं। मुझे हिंदी फिल्मों में विशेष रूप से एक्टिंग करने की कोई जरूरत नहीं है।' इसके आगे उन्होंने बताया कि वह तेलुगू फिल्में करने के लिए कमिटेड हैं।
हॉलीवुड में भी नहीं काम करेंगे महेश बाबू
ऐसी खबरें थीं कि महेश बाबू हॉलीवुड में भी कदम रखने जा रहे हैं, लेकिन कार्यक्रम में महेश बाबू ने इस पर भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि मैं किसी भी हॉलीवुड प्रोजेक्ट के बारे में नहीं जानता हूं और ना ही मैं किसी प्रोजेक्ट का हिस्सा हूं। महेश बाबू के इस बयान ने अब तमाम अफवाहों पर विराम लगा दिया है।
12 मई को पर्दे पर दिखेंगे महेश बाबू
महेश बाबू साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार हैं, जिन्होंने कई फिल्मों में काम किया है। वह अब फिल्म 'सरकारू वारी पाटा' में दिखाई देंगे। इस फिल्म का निर्देशन परशुराम पेटला ने किया है और यह फिल्म 12 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म के जरिए महेश बाबू की बेटी सितारा घट्टामनेनी ने भी एक्टिंग की दुनिया में कदम रख दिया है।