बॉलीवुड एक्टर सुशांत (Sushant Singh Rajput) की मौत ने पूरी Bollywood Industry में एक जंग छेड़ दी। सुशांत केस की जांच में सामने आए ड्रग केस की जांच नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो कर रही है, जिसमें अब तक एक के बाद एक कई खुलासे हुए हैं। इसी मामले में सुशांत के दोस्त और फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी को 29 मई को हैदराबाद से गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद से ही उनकी दो बार की जमानत अर्जी को खारिज कर दिया गया है।
दो जमानत की अर्जियां खारिज
सिद्धार्थ के वकील का कहना है कि कोर्ट द्वारा उनकी जमानत की अर्जी खारिज कर दी गई है। मई में गिरफ्तार होने वाले सिद्धार्थ पिठानी को 25 जून को शादी के लिए बाहर आने की अनुमति दी गई थी, जिसके बाद उन्होंने 2 जुलाई को खुद अदालत के सामने सरेंडर कर दिया था। इसके बाद से ही उनके द्वारा दी गई दो जमानत की अर्जियों को खारिज कर दिया गया है।
सुशांत को ड्रग खरीदने में करते थे मदद
सुशांत की मौत के समय सिद्धार्थ घर पर ही मौजूद थे। सुशांत की बॉडी को सिद्धार्थ ने ही फंदे से उतारा था। एक्टर के फ्लैट में मौजूद दो अन्य लोग नीरज और केशव से पूछताछ के बाद सिद्धार्थ का नाम ड्रग एंगल से जुड़ा था। आरोप है कि सुशांत को ड्रग खरीदने में मदद सिद्धार्थ ही करते थे । एनडीपीसी एक्ट की धारा 27-A के तहत सिद्धार्थ को गिरफ्तार किया गया था।