HBD सुशांत: 34 साल में चले गए, मौत आज भी रहस्य, जानें ख्वाहिशें जो अधूरी रह गईं

author-image
एडिट
New Update
25 सितंबर को एक-दूजे के हो जाएंगे परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा, उदयपुर के पैलेस में लेंगे सात फेरे

सुशांत राजपूत..वो नाम जिसने बहुत ही कम समय में अपनी काबिलियत और मेहनत के दम पर छोटे पर्दे से लेकर बॉलीवुड तक में एक अलग पहचान बनाई थी। वो न सिर्फ अपनी एक्टिंग से बल्कि अपनी सादगी से देशभर के लोगों के दिलों पर राज करते थे। लेकिन इस अभिनेता ने बहुत ही कम उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया।  सुशांत ने 14 अप्रैल 2020 में मुंबई स्थित अपने फ्लैट पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। आइए आज उनकी 36वीं बर्थ एनिवर्सरी पर जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ बातें।



सुशांत को प्यार से बुलाते थे गुलशन: 21 जनवरी 1986 को सुशांत का जन्म बिहार के पटना में हुआ। 5 भाई-बहनों में वह सबसे छोटे थे और इकलौते भाई थे। घर में प्यार से सब उन्हें गुलशन कहकर बुलाते थे। सुशांत जब 17 साल के थे तो उनकी मां का निधन हो गया।  जिसके बाद उनके पिता परिवार के साथ साल 2002 में दिल्ली शिफ्ट हो गए। हालांकि कुछ समय बाद ही परिवार फिर पटना आ गया। 



डांस, एक्टिंग क्लास के लिए ऐसे जमा किए पैसे: दिल्ली से इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले सुशांत टॉपर स्टूडेंट्स में से एक थे। वो एस्ट्रोनॉट बनना चाहते थे लेकिन परिवार के दबाव में उन्हें अपने सपनों से समझौता करना पड़ा। कॉलेज के दिनों में ही वो बच्चों को ट्यूशन पढ़ाकर पैसे जमा करते थे ताकि डांस और एक्टिंग की क्लास ज्वॉइन कर सके। ऐसा करीब 3 साल तक चला और घरवालों से ये बात छिपाकर रखी थी। 



कॉमनवेल्थ गेम्स में एश्वर्या के साथ बैकग्राउंड डांसर थे: टॉपर रहे सुशांत ने तीसरे साल ही इंजीनियरिंग छोड़ दी थी। और श्यामक डावर का डांस ग्रुप ज्वाइन कर लिया। और बैकग्राउंड डांसर बनकर काम करने लगे। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में सुशांत ने ऐश्वर्या राय के साथ जूनियर डांसर के तौर पर डांस किया था। धूम-2 के गाने धूम अगेन में भी सुशांत बैकग्राउंड डांसर थे। 



स्माइल पर फिदा होकर एकता ने दिया काम: सुशांत ने पवित्र रिश्ता से खूब नाम कमाया। एकता कपूर ने एक्टर की सिर्फ स्माइल से इम्प्रेस होकर उन्हें इस सीरियल में चांस दिया जो काफी पॉपूलर हुआ। टीवी सीरियल से अपना करियर शुरू करने वाले सुशांत के लिए बॉलीवुड में जगह बनाना आसान नहीं था। साल 2011 में कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा की नजर सुशांत पर और उन्होंने ऑडिशन के लिए बुला लिया। सुशांत ने इसके बाद काय पो छे फिल्म में लीड रोल निभाया था।



ख्वाहिशें जो अधूरी रह गई

हवाई जहाज उड़ाना सीखना

आयरनमैन ट्राएथलॉन के लिए तैयारी करना

बाएं हाथ से क्रिकेट मैच खेलना

टेनिस के चैंपियन के साथ मैच खेलना

एक हफ्ते तक चन्द्रमा, मंगल, बृहस्पति और शनि ग्रह को उनकी कक्षा में घूमते हुए मॉनिटर करना

ब्लू होल में गोता लगाना

100 बच्चों को इसरो या नासा में वर्कशॉप के लिए भेजना चाहते थे

दस तरह के डांस फॉर्म सीखना

एंड्रोमेडा गैलेक्सी को एक विशाल टेलीस्कोप से देखना और उसका अध्ययन करना

स्वामी विवेकानंद पर एक डॉक्यूमेंट्री बनाना


बॉलीवुड में करियर सपने pavitra rishta जन्मदिन sushant death interesting facts First Film birthday सुशांत सिंह राजपूत sushant singh rajput नेपोटिज्म sushant dreams