पॉपुलर फैशन डिजाइनर प्रत्यूषा गरिमेला की संदिग्ध मौत, बेडरूम में मिला सुसाइड नोट

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
पॉपुलर फैशन डिजाइनर प्रत्यूषा गरिमेला की संदिग्ध मौत, बेडरूम में मिला सुसाइड नोट

New Delhi. देश की पॉपुलर फैशन डिजाइनर(fashion designer) प्रत्यूषा गरिमेला(Pratyusha Garimela dead) का निधन हो गया है। उनका शव हैदराबाद स्थित उनके घर पर मिला। सूत्रों के मुताबिक उनके बेडरूम से कार्बन मोनोऑक्साइड सिलेंडर(carbon monoxide cylinder)मिले है। पुलिस ने प्रत्यूषा की मौत को संदिग्ध मानते हुए मामला दर्ज कर लिया है। बेडरूम में पुलिस को नोट(Pratyusha Garimela suicide note)  भी बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि प्रत्यूषा की मौत की खबर पुलिस को उनके सिक्यूरिटी गार्ड(Security Guard) ने दी थी। 



डिप्रेशन का शिकार थी प्रत्यूषा



जानकारी के मुताबिक 35साल की प्रत्यूषा डिप्रेशन(depression) से जूझ रही थी। उन्होंने कार्बन मोनोऑक्साइड को सूंघा था। कमरे में प्रत्यूषा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने के बाद इसकी जानकारी पुलिस के दी। पुलिस ने प्रत्यूषा के शव को पोस्टमार्टम के लिए उस्मानिया हॉस्पिटल(Osmania Hospital) भेज दिया है। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि प्रत्यूषा का निधन कार्बन मोनोऑक्साइड गैस सूंघने के कारण हुआ है। 



नोट में ये लिखा



नोट में लिखा है- मैं बहुत अकेला महसूस कर रही हूं और डिप्रेशन में हूं। हालांकि प्रत्यूषा ने इस नोट में किसी पर भी इल्जाम नहीं लगाया है। माना जा रहा है कि उन्होंने सुसाइड किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 



सिक्यूरिटी गार्ड ने दी थी पुलिस को जानकारी



जानकारी के मुताबिक प्रत्यूषा के सिक्यूरिटी गार्ड को जब प्रत्यूषा की ओर से कोई जवाब नहीं मिला तो वे घबरा गए थे। उन्होंने बिना कुछ सोचे-समझे तत्काल पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने तुरंत घटनास्ठल पर पहुंचकर उनके घर का दरवाजा तोड़ा और अंदर घुसे। वहां पर पुलिस को  प्रत्यूषा का शव संदिग्ध हालत में मिला। 



टॉप 30 फैशन डिजाइनर्स में शामिल था नाम



सूत्रों के मुताबिक प्रत्यूषा ने अपने करियर की शुरुआत हैदराबाद में बतौर फैशन डिजाइनर की थी। 2013 से अपना लेबल शुरू किया था। वे अपने करियर में बहुत अच्छा कर रही थी। उनका नाम देश के टॉप 30 फैशन डिजाइनर्स में शामिल था। प्रत्यूषा ने टॉलीवुड साथ-साथ बॉलीवुड के भी बहुत सेलेब्स के लिए भी काम किया था। इसमें काजल अग्रवाल(Kajal Aggrawal),परिणीति चोपड़ा, माधुरी दीक्षित(Madhuri Dixit), रवीना टंडन,नेहा धूपिया, काजोल,  हुमा कुरैशी, श्रिया सरन, जूही चावला, गौहर खान(Gauhar Khan), भूमि पेडनेकर समेत कई अन्य शामिल हैं।


new delhi Bollywood tollywood Depression Fashion Designer फैशन डिजाइनर Pratyusha Garimela dead carbon monoxide cylinder Pratyusha Garimela suicide note Osmania Hospital Security Guard प्रत्यूषा गरिमेला मोनोऑक्साइड सिलेंड उस्मानिया हॉस्पिटल