आतंकी हमले की शिकार हुईं टीवी कलाकर अमरीन भट, इलाज के दौरान मौत  

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
आतंकी हमले की शिकार हुईं टीवी कलाकर अमरीन भट, इलाज के दौरान मौत  

New Delhi. कश्मीर (kashmir) के बडगाम जिले के चाडूरा में आतंकियों (terrorists) ने टीवी एक्ट्रेस अमरीन भट (Amrin Bhat) की गोली मार दी। गंभीर हालत में उन्हे अस्पताल (hospital) ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उन्होने दम तोड़ दिया। फायरिंग में अमरीन का भतीजा भी घायल हुआ है। जिसके इलाज अस्पताल में किया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जम्मू कश्मीर (Jammu kashmir) पुलिस ने बताया कि, आतंकवादियों ने एक महिला अमरीन भट निवासी हुशरू चदूरा (Hushru Chadoora) अपने घर के बाहर 10 साल के भतीजे के साथ खड़ी थीं। इसी दौरान आतंकियों ने उनपर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। हमले के बाद दोनों की तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां पर अमरीन ने दम तोड़ दिया। 



उमर अब्दुल्ला ने जताया दुख



अमरीन की मौत पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री (former chief minister) उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि इस तरह निर्दोष महिलाओं और बच्चों पर हमला करने का कोई औचित्य नहीं हो सकता। उन्होंने कहा, अमरीन भट पर जानलेवा आतंकवादी हमले से मैं स्तब्ध हूं। दुख की बात है कि हमले में अमरीन की जान चली गई और उसका भतीजा घायल हो गया। अल्लाह उन्हें जन्नत में जगह दे। 



एक दिन पहले कांस्टेबल को मारी थी गोली



इससे एक दिन पहले आतंकियों ने कॉन्स्टेबल सैफुल्ला कादरी (Constable Saifullah Qadri) पर उस वक्त गोलीबारी की जब वह अपनी बेटी को ट्यूशन छोड़ने जा रहे थे। कश्मीर में आतंकी घटनाओं में फिर इजाफा हुआ है। 13 मई को आतंकियों ने पुलिस कॉन्स्टेबल रियाज अहमद की पुलवामा (Pulwama) में उनके आवास पर गोली मारकर हत्या कर दी थी। इससे एक दिन पहले 12 मई को बडगाम में सरकारी कर्मचारी राहुल भट(

Rahul Bhat) की उनके कार्यालय में घुसकर हत्या की गई थी।


जम्मू-कश्मीर Terrorists Jammu-Kashmir Former Chief Minister Tv actress Amrin Bhat Hushru Chadoora Omar Abdullah Saifullah Qadri अमरीन भट उमर अब्दुल्ला सैफुल्ला कादरी