संजय गुप्ता, INDORE. टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने मौत से पहले अपनी डायरी में सुसाइड नोट लिखा है। इसमें उन्होंने मौत से पहले लिखा है कि एक्स ब्वायफ्रेंड काफी परेशान कर रहा है। एसीपी मोतीउर रहमान ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि सुसाइड नोट से लग रहा है कि उन्हें परेशान किया जा रहा था, उन्हें परेशान करने वाला पुराना लवर था, परेशान करने वालों पर पुलिस कार्रवाई करेगी। फिलहाल परिजन के बयान नहीं लिए हैं। उनके बयान के बाद पुलिस आगे कार्रवाई करेगी। वहीं बताया जा रहा है कि उनके पड़ोस में रहने वाला राहुल नाम का लड़का परेशान कर रहा था, इसके कारण उसकी होने वाली शादी भी टूट गई थी। घटना के बाद से ही वह सामने नहीं आया है।
आई लव यू पापा मां
वैशाली ठक्कर ने सुसाइड नोट में माता-पिता को आई लव यू कहा। इसके साथ ही उन्होंने सॉरी भी कहा और आखिरी में आई क्विट लिखकर अपने साइन किए।
आधी रात को किया सुसाइड
घटना शनिवार-रविवार की दरमियानी रात की है, परिजनों ने करीब साढे़ बारह बजे रात को उन्हें इस हालत में देखा। छोटे भाई नीरज ने देखने के बाद परिवार वालों को उठाया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सुबह पुलिस ने मर्ग कायम किया।
सगाई एक माह में तोड़ी थी
वैशाली ने अप्रैल 2021 में अभिनंदन सिंह नामक युवा व्यवसायी से सगाई की थी। अभिनंदन केन्या के बताए जा रहे हैं। लॉकडाउन के दौरान दोनों की मुलाकात मैट्रिमोनियल साइट पर हुई थी। वैशाली ने सोशल मीडिया पर सगाई की खबर अपडेट करने के एक माह बाद ही रिश्ता तोड़ने की खबर भी डाली थी। बाद में वैशाली ने अपनी सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया से भी डिलीट कर दीं।
पीएम के बाद किया अंतिम संस्कार
टीवी सीरियल कलाकार वैशाली ठक्कर के फांसी लगाकर आत्महत्या करने के मामले से पूरा कलाकार जगत और टीवी इंडस्ट्री सदमे में हैं। पूरा मामला तेजाजी नगर थाना क्षेत्र के साईंबाग कॉलोनी का है। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए एमएस अस्पताल भिजवाया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। पीएम के बाद बॉडी परिजन को सौंपी गई और दोपहर में ही अंतिम संस्कार किया गया।
ये रिश्ता क्या कहलाता है से हुई थी करियर की शुरूआत
वैशाली ने स्टार प्लस के सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है, से शुरुआत की थी और इस सीरियल में संजना का किरदार निभाया था। जिससे यह बहुत फेमस हो गई थी। वह इंदौर के बिजनेसमैन परिवार से है। उन्होंने अपनी करियर की शुरुआत एंकरिंग से की थी। वह यह रिश्ता क्या कहलाता शो के बाद वह ये वादा रहा, ये हैं आशिकी, ससुराल सिमर का, सुपर सिस्टर, लाल इश्क और विष और अमृत में नजर आई। वैशाली का सबसे फेमस किरदार ससुराल सिमर का रहा था। जिसके लिए उन्होंने गोल्डन पेटल अवार्ड्स के बेस्ट एक्ट्रेस इन नेगटिव रोल से सम्मानित भी किया जा चुका है। 2019 में वैशाली टेलीविज़न शो मनमोहिनी में नजर आ रही हैं। जिसमे वह मानसी का किरदार निभा रही थी। टेलीविज़न के अलावा वैशाली ने फिल्मों में भी काम किया हैं।
महिदपुर का रहने वाला है वैशाली का परिवार
वैशाली को बचपन से अभिनय का शौक हैं। 2017 में उन्हें बेस्ट नेगटिव किरदार निभाने के लिए कलर्स गोल्डन पेटल अवार्ड्स से सम्मानित किया जा चुका है। वैशाली मूल रूप से उज्जैन के महिदपुर की रहने वाली हैं।