डबल धमाका : जल्द थिएटर में नजर आएगी तड़प और हीरोपंती 2, अहान की पहली फिल्म

author-image
एडिट
New Update
डबल धमाका : जल्द थिएटर में नजर आएगी तड़प और हीरोपंती 2, अहान की पहली फिल्म

मुबंई.अहान शेट्टी बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे। उनकी पहली फिल्म का पोस्टर रिलीज हो चुका था। वहीं अब खबरें आ रही है कि हीरोपंती 2 और तड़प जल्द ही सिनमेमाघरों में नजर आएगी। साजिद नाडियाडवाला ने अपनी काफी फिल्मों को लेकर घोषणाएं की है।

रिलीज डेट का ऐलान

दरअसल, महाराष्ट्र में पिछले दिनों सिनेमाघरों को खोला गया। 50 फीसदी की क्षमता के साथ लोगों को एंट्री दी जाएगी। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सिनेमाघरों को खोलने के लिए ऐलान कर दिया है। इसके बाद साजिद नाडियावाला ने अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर रिलीज डेट का ऐलान किया है।

हीरोपंती और तड़प

हीरोपंती 2 अगले साल 6 मई को रिलीज होगी, जबकि तड़प 3 दिसंबर को। अहान शेट्टी की ये पहली फिल्म होगी। इसमें बतौर लीड एकट्रेस तारा सुतारिया नजर आएगी। हीरोपंती में भी तारा सुतारिया पर लीड एक्ट्रेस है। अब देखना होगा फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा कमाल दिखाती है। साजिद नाडियाडवाला की काफी नई फिल्में नजर आ रही।

movie TAPAD Mumbai tiger shroff HEROPANTI