MUMBAI: नागार्जुन की फिल्म The Ghost का टीजर OUT, सस्पेंस और थ्रिलर से है भरपूर, इस दिन होगी रिलीज 

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update

MUMBAI: नागार्जुन की फिल्म The Ghost का टीजर OUT, सस्पेंस और थ्रिलर से है भरपूर, इस दिन होगी रिलीज 

Mumbai. साउथ सुपरस्टार नागार्जुन (Nagarjuna)की अगली फिल्म द घोस्ट (The Ghost) का टीजर (The Ghost teaser) रिलीज कर दिया गया है। इसके साथ मेकर्स ने  फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया गया है। फिल्म 5 अक्टूबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। एक सेकेंड के इस टीजर ने फैंस को इंप्रेस कर दिया है। टीजर रिलीज होने के बाद फैंस का मूवी को लेकर एक्साइटमेंट लेवल और भी ज्यादा बढ़ गया है। टीजर, सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर है। 



; title="YouTube video player" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture" allowfullscreen>



टीजर में ये आ रहा नजर



टीजर में नागार्जुन के दोनों हाथों में बड़ी सी तलवार नजर आ रही हैं। वे अपने सामने खड़े लोगों को गाजर-मूली की तरह काटते दिख रहे हैं। आखिर में एक्टर के सामने का चांद एकदम खून की तरह लाल रंग का दिखाई दे रहा है। इसके बाद नागार्जुन का एंग्री यंग मैन लुक नजर आ रहा है। एक्टर का ये लुक फैंस को बेहद पसंद आ रहा है। 



सोशल मीडिया पर शेयर किया टीजर



नागार्जुन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म के टीजर को शेयर किया है। कैंप्सन में लिखा-आप उसे मार नहीं सकते,उससे भाग नहीं सकते। आप सिर्फ और सिर्फ रहम की भीख मांग सकते हैं। 



ये आएंगी एक्टर के अपोजिट नजर



फिल्म 5 अक्टूबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म द घोस्ट (The Ghost) में  नागार्जुन के अपोजिट काजल अग्रवाल (Kajal Aggrawal) नजर आएंगी। फिल्म को प्रवीण सत्तारू (Praveen Sattaru) ने डायरेक्ट किया है। 



नागार्जुन के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स



फिल्म द घोस्ट (The Ghost) के अलावा फिल्म बंगाराजू , ब्रह्मास्त्र (brahmastra) में भी नजर आएंगे। बंगाराजू में नागार्जुन अपने बेटे नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) के साथ दिखाई देंगे। 

 


प्रवीण सत्तारू काजल अग्रवाल फिल्म द घोस्ट नागार्जुन Praveen Sattaru Kajal Aggrawal The Ghost teaser The Ghost Nagarjuna Bollywood Mumbai टीजर