HYDERABAD. तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री से हलचल मचा देने वाली खबर सामने आई है। हाल ही में फिल्म मेकर्स ने हैदराबाद में एक बैठक की थी। इस बैठक में डिसीजन लिया गया है कि 1 अगस्त 2022 से फिल्मों की शूटिंग पर रोक लगा दी जाएगी। यह फैसला कोरोना के दौरान लगे लॉकडाउन के कारण फिल्म इंडस्ट्री को हुए नुकसान की भरपाई कर उसे बचाने के लिए किया गया है।
प्रेस नोट किया जारी- नहीं होगी शूटिंग
मेकर्स ने इस फैसले पर एक प्रेस नोट जारी किया है। इसमें लिखा है कि बदलती राजस्व स्थितियों (revenue positions) और बढ़ती लागत के चलते महामारी के बाद, मेकर्स का उन सभी मुद्दों पर चर्चा करना जरूरी हो गया है जो हमारे सामने हैं। ये हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपने फिल्म इंडस्ट्री और सिस्टम को बेहतर और मजबूत बनाएं। आगे लिखा है कि इस मामले में, गिल्ड (Guild) के सभी मेकर्स ने 1 अगस्त 2022 से शूटिंग को रोकने का फैसला किया है। शूटिंग तब तक रुकी रहेगी जब तक हम कोई सॉल्यूशन नहीं निकाल लेते।
Breaking: Active Producers Guild Decides to Stop Shootings from August 1st! pic.twitter.com/gydmclMCik
— AndhraBoxOffice.Com (@AndhraBoxOffice) July 26, 2022
10 हफ्ते तक OTT पर नहीं होगी फिल्म रिलीज
मेकर्स ने तेलुगु फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स (telugu film chamber of commerce) को इस फैसले की जानकारी दे दी है। साथ ही सिनेमा हॉल में रिलीज के बाद 10 हफ्ते तक किसी भी नई फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर रिलीज नहीं करने का फैसला भी किया है।
इंडस्ट्री को 2 हजार करोड़ का नुकसान
कोरोना महामारी दौरान लगे लॉकडाउन से फिल्म मेकर्स और आर्टिस्ट्स को करोड़ों का नुकसान झेलना पड़ा था। फिल्म डायरेक्टर एस एस राजमौली (S S Rajamouli) को भी फिल्म RRR की शूटिंग की तारीख आगे बढ़ानी पड़ी थी। तेलुगु फिल्म निर्माता उद्योग के अध्यक्ष (President of Telugu Film Producer Industry) सी कल्याण (C Kalyan) ने कहा कि पैनडेमिक के कारण 2020-21 में इंडस्ट्री को 2 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था। इस नुकसान की भरपाई करने में समय लगेगा।