/sootr/media/post_banners/a3662dd79db9a90a52c6993085e97d6b86af24bbb21fc08bd5cfe19cabb3291d.jpeg)
मुंबई. रिलीज होने के बाद से ही फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। ज्यादातर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अपने दूसरे हफ्ते के बाद ही लुढ़क जाती हैं, लेकिन 'द कश्मीर फाइल्स' हिंदी बेल्ट में अपना दबदबा कायम रखने में सफल रही। हालांकि, रिलीज के 27 दिनों बाद अब फिल्म के कलेक्शन में गिरावट देखने को मिल रही है।
लागत से लगभग 10 गुना ज्यादा कमाई
'बच्चन पांडे', 'गंगूबाई' और 'आरआरआर' जैसी कई बड़ी रिलीज के बावजूद विवेक अग्निहोत्री की 'द कश्मीर फाइल्स' बॉक्स ऑफिस बंपर कमाई की। सिर्फ 25 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 26वें दिन तक 242.11 करोड़ की कमाई कर ली थी। फिलहाल यह फिल्म भारत में 250 करोड़ का आंकड़ा पार नहीं कर पाई। माना जा रहा है कि 'द कश्मीर फाइल्स' ने अब बॉक्स ऑफिस पर अपना प्रदर्शन पूरा कर लिया है और इसकी संख्या धीरे-धीरे कम हो रही है। 27वें दिन फिल्म ने सिर्फ 65 लाख रुपए की कमाई की है।
4 अप्रैल के बाद से घटी कमाई
फिल्म अपने तीसरे हफ्ते में एंट्री करते ही कमाई के मामले में लड़खड़ाती नजर आई। सोमवार यानी 4 अप्रैल को फिल्म ने सिर्फ 80 लाख रुपए की कमाई की थी और यहां से इसमें गिरावट शुरू हो गई। मंगलवार और बुधवार को फिल्म ने क्रमश: 70 और 65 लाख कलेक्शन किया है, जिसके बाद अब इसकी कुल कमाई 242.76 करोड़ हो गई है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us