हमेशा बिंदास दिखने वाली उर्फी प्री-बर्थडे सेलिब्रेशन में हुई भावुक, दोस्तों और फैंस की मोहब्बत ने एक्ट्रेस को रुलाया

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
हमेशा बिंदास दिखने वाली उर्फी प्री-बर्थडे सेलिब्रेशन में हुई भावुक, दोस्तों और फैंस की मोहब्बत ने एक्ट्रेस को रुलाया

MUMBAI. हमेशा बिंदास दिखने वाली उर्फी जावेद को हाल ही में इमोशल होते हुए देखा गया। दरअसल एक्ट्रेस अपने प्री-बर्थडे सेलिब्रेशन में अपने दोस्तों  के साथ केक काट रही थी। इसी दौरान वह भावुक हो गई और उनकी आंखों से आंसू निकल गए। यूं तो उर्फी हमेशा अपनी बोल्डनेस और रिवीलिंग कपड़ों की वजह से चर्चा में रहती है। इस वजह से उन्हें काफी ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ता है। लेकिन एक्ट्रेस किसी की भी बातों पर ध्यान नहीं देती है और अपनी लाइफ में बिंदास रहती है। अब अचानक उनकी आंखों में आंसू  देखने के बाद फैंस काफी परेशान हो रहे है। 




View this post on Instagram

A post shared by Uorfi (@urf7i)



दोस्तों- फैंस की मोहब्बत ने एक्ट्रेस को रुलाया



दरअसल 15 अक्टूबर को उर्फी का  25वां बर्थडे है। हर साल एक्ट्रेस अपना बर्थडे बहुत धूमधाम से सेलिब्रेट करती हैं। बर्थडे से पहले उनका प्री-बर्थडे सेलिब्रेट किया गिया। उर्फी के फैंस और दोस्त उनके बर्थडे को बेहद खास बनाने की कोशिश में जुटे हैं। दोस्तों और फैंस की मोहब्बत को देखकर उर्फी काफी इमोशनल हो गई। 




View this post on Instagram

A post shared by Uorfi (@urf7i)



उर्फी की आंखों से छलके आंसू 



सभी ने उर्फी को हमेशा हंसते मुस्कुराते हुए देखा होगा। किसी ने कभी भी एक्ट्रेस का इमोशनल साइड नहीं देखा होगा। उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है। स्टोरी में एक्ट्रेस केक काटते हुए नजर आ रही है। दोस्तों और फैंस के प्यार को देखकर उनकी आंखों में आंसू आ गए। 




View this post on Instagram

A post shared by Uorfi (@urf7i)



इन शो में आ चुकी हैं नजर



उर्फी ने अपने करियर की शुरुआत 2015 में टीवी सीरियल (serial) टेड़ी मेड़ी फैमिली से की थी। उर्फी कई टीवा शो में नजर आ चुकी है। इसमें बड़े भैया की दुल्‍हनिया, मेरी दुर्गा, बेपनाह, चंद्र नंदिनी, ऐ मेरे हमसफर,पंच बीट सीजन 2, कसौटी जिंदगी के(Kasautii Zindagii Kay),जीजी मां,डायन समेत की अन्य शो में अपने तेवर दिखा चुकी हैं। इसके अलावा उर्फी बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) में भी नजर आ चुकी है। इस शो से उन्हें खूब पॉपुलैरिटी मिली थी। 




View this post on Instagram

A post shared by Uorfi (@urf7i)


उर्फी जावेद इमोशनल उर्फी जावेद प्री-बर्थडे सेलिब्रेट Urfi Javed Emotional उर्फी जावेद न्यूज Urfi Javed Pre-Birthday Celebration Urfi Javed News