DELHI.राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) की हालत और उनके होश में आने को लेकर उनकी बेटी अंतरा ने अपडेट दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपने पिता की सेहत के बारे में फैंस को जानकारी दी है। उन्होंने लिखा है कि मेरे पापा की हालत स्थिर है। इसके साथ अंतरा ने फैंस से अपील की है कि वो सिर्फ उसके पापा राजू के सोशल मीडिया अकाउंट के बयान को ही सही मानें। अंतरा द्वारा शेयर की गई इस पोस्ट में कही भी राजू के होश में आने का जिर्क नहीं किया गया है।
A post shared by Raju Srivastava (@rajusrivastavaofficial)
मेरे पापा की हालत स्थिर-अंतरा
अंतरा ने राजू के इंस्टाग्राम अकाउंट से एक स्टोरी शेयर की है। स्टोरी में राजू की हेल्थ के बारे में बताया गया है। अंतरा ने लिखा है कि मेरे पिता की हालत स्थिर है। वह धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं। अभी वेंटिलेटर पर है। एम्स दिल्ली और आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के बयान ही भरोसेमंद और वास्तविक हैं। इन्हीं पर ही विश्वास करें। किसी अन्य के बयान अविश्वसनीय हैं। उन्होंने अन्य सोर्स की जानकारी पर भरोसा करने से साफ मना किया है। राजू के होश में आने के बारे में अंतरा ने कोई भी अपडेट नहीं दिया है। अंतरा ने ये पोस्ट 25 अगस्त को दिन में 3 बजे लिखा है।
A post shared by Raju Srivastava (@rajusrivastavaofficial)
एम्स दिल्ली में डॉक्टर्स की टीम कर रही राजू का इलाज
अंतरा ने लिखा-एम्स दिल्ली में डॉक्टर्स की पूरी टीम कड़ी मेहनत और लगन से काम कर रही है। आप सभी मेरे पापा के लिए दुआ करें कि वो जल्दी ठीक हो जाए। राजू के परिवारजन इलाज के साथ-साथ पूजा-पाठ, तंत्र-मंत्र और हवन आदि भी करा रहे है। इसके अलावा राजू के फैंस भी लगातार उनके ठीक होने और दोबारा मंच पर आने की दुआ कर रहे है। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भी सोशल मीडिया पर राजू के लिए मैसेज कर विश मांग रहे है।
25 अगस्त को राजू के होश में आने की थी खबर
सोशल मीडिया पर 25 अगस्त को राजू के हेल्थ पर बड़ा अपडेट सामने आया था। खबरें थी कि राजू को सुबह 8.10 बजे होश आया है। कॉमेडियन को 15 दिन बाद ही सही, होश आ गया है। लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है। राजू की बेटी अंतरा ने इस बात पर किसी तरह की कोई पुष्णी नहीं की है।
A post shared by Raju Srivastava (@rajusrivastavaofficial)
10 अगस्त से एम्स में भर्ती है राजू
10 अगस्त को दिल का दौरा पड़ने के बाद से राजू को दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था। दरअसल राजू होटल के जिम में वर्कआउट कर रहे थे। ट्रेडमिल पर एक्सरसाइज करते हुए उन्हें चेस्ट में पेन शुरू हुआ और वे नीचे गिर गए। इसके बाद राजू को तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया। राजू के पीआरओ अजीत सक्सेना ने बताया कि कॉमेडियन पार्टी के कुछ बड़े नेताओं से मिलने दिल्ली आए थे। सुबह जिम करने गए थे,तभी उन्हें हार्ट अटैक आ गया। डॉक्टर्स के मुताबिक उनका ब्रेन डेड हो गया था।
A post shared by Raju Srivastava (@rajusrivastavaofficial)