Mumbai. कमल हासन(Kamala hasan) की फिल्म 'विक्रम'(Vikram) सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तोबड़तोड़ कमाई कर रही है। विक्रम को फैंस बहुत अच्छा रिस्पॉस दे रहे है। ये फिल्म अपने नाम कई नए रिकॉर्ड दर्ज कर रही है। फिल्म ने वर्ल्डवाइड 350 करोड़ रुपए से ज्यादा का बिजनेस (Kamala hasan film Vikram collection)कर लिया है। इसके अलावा पिछले वीकेंड के खत्म होने तक विक्रम, तमिलनाडु(Tamil Nadu) में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।
जल्द होगी 400 करोड़ के क्लब में शामिल
अभी तक विक्रम वर्ल्डवाइड 350 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है। अब ये फिल्म जल्दी की 400 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी। दर्शक फिल्म को बहुत पसंद कर रहे है। बता दें ये मूवी कमल हासन की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।
; title="YouTube video player" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture" allowfullscreen>
एक्टर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म
सूत्रों के मुताबिक फिल्म विक्रम, कमल हासन की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म ((Kamala hasan carier most earned film) बन गई है। फिल्म की कमाई की ये रफ्तार देख ऐसा लग रहा है कि ये मूवी तमिलनाडु में बाहुबली 2 के 2 के कलेक्शन को पीछे छोड़ देगी। वहीं ट्रेड एनालिस्ट श्रीधर पिल्लई ने ट्विटर पर लिखा है कि फिल्म विक्रम ने बाहुबली 2 के तमिलनाडु में लाइफटाइम कमाई को पीछे छोड़ दिया है।
ये आ रहे नजर
फिल्म का निर्देशन लोकेश कनगराज(Lokesh Kanagaraj)ने किया है। जबकि कमल हासन के राज कमल फिल्म्स इंटरनेशनल के बैनर तले ये फिल्म बनी है। फिल्म में भरपूर एक्शस (action) सीन्स देखने को मिलेंगे। फिल्म में फहाद फाजिल (Fahad Fazil), नारायण, कालिदास जयराम (Kalidas Jayaram), गायत्री शंकर (Gayatri Shankar) और चेंबन विनोद समेत कई अन्य सितारे नजर आएंगे। जबकि फिल्म का संगीत अनिरुद्ध रविचंदर ने दिया है।
रिलीज से पहले विक्रम ने किया इतने करोड़ का बिजनेस
फिल्म विक्रम 3 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। लेकिन इससे पहले मूवी ने 200 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया था।