कश्मीरी पंडितों के पलायन पर बनी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' हर रोज कमाई के नए रिकॉर्ड बना रही है। इस फिल्म पर जितना विवाद खड़ा हो रहा है, यह फिल्म उतनी ही सफल हो रही है। कश्मीर फाइल्स की सफलता के बाद अब केरल (the kerala file) में पिछले 10 साल में 32 हजार लड़कियों के गायब होने और उसके पीछे आतंकवादी संगठन ISIS का हाथ होने की कहानी दर्शकों के सामने लाई जाएगी। ये फिल्म ह्यूमन ट्रैफिकिंग, लड़कियों की शादी ISIS के लड़ाकों से कराना, धर्म परिवर्तन जैसे तमाम मुद्दों पर बेस्ड होगी। फिल्म का नाम 'द केरला स्टोरी' रखा गया है और इसे सुदीप्तो सेन डायरेक्ट करेंगे। 22 मार्च को मेकर्स ने फिल्म का टीजर जारी कर इसकी अनाउंसमेंट की।
टीजर में केरल का भयावाह सच: मेकर्स ने टीजर में केरल के पिछले 10 सालों की सच्चाई से रुबरु कराया है। इस शॉर्ट टीजर में केरल से हो रही हजारों लड़कियों की तस्करी और अवैध व्यापार के बारे में बताया गया है। टीजर के मुताबिक अभी तक केरल से 32 हजार से अधिक महिलाओं का अपहरण हुआ है। यहीं से केरल को इस्लामिक राज्य में बदलने के लिए एक अभियान भी शुरू किया जाता है। केरल में इस तरह की घटनाएं एक दशक से भी ज्यादा समय से हो रही हैं। इन आंकड़ों को लेकर मेकर्स ने लंबे समय तक रिसर्च करने का दावा किया है।
The Brutal Truth of Kerala coming soon on the Big Screen.
It is Cold Blooded, it's Unsparing!
The Honest Reality of God's Own Country to be told as it is.....#TheKeralaStory@sudiptoSENtlm #SunshinePictures pic.twitter.com/0aK9lYunZg
— Pranitha Subhash (@pranitasubhash) March 22, 2022
लड़कियों की शादी ISIS के आतंकियों से: फिल्म के निर्माता विपुल शाह ने कहा कि "यह कहानी मानव त्रासदी की है, जो आपको अंदर तक झकझोर देगी। जब सुदीप्तो ने आकर मुझे 3-4 साल से ज्यादा के अपने रिसर्च के साथ सुनाया, तो मैं पहली बार में रो पड़ा। उसी दिन मैंने इस फिल्म को बनाने का फैसला किया। वहीं डायरेक्टर सुदीप्तो सेन ने कहा, "एक जांच के अनुसार 2009 से केरल और मैंगलोर की लगभग 32,000 लड़कियों को हिंदू और ईसाई समुदायों से इस्लाम में परिवर्तित किया गया है और उनमें से ज्यादातर सीरिया, अफगानिस्तान और अन्य ISIS और हक्कानी प्रभावशाली क्षेत्र में पहुंच जाती हैं। ज्यादातर लड़कियों की शादी ISIS के खूंखार आतंकियों से हुई थी और उनके बच्चे भी हैं।