कश्मीर फाइल्स की आमिर ने की तारीफ, पर राम गोपाल वर्मा को नफरत क्यो?

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
कश्मीर फाइल्स की आमिर ने की तारीफ, पर राम गोपाल वर्मा को नफरत क्यो?

मुंबई. 11 मार्च को रिलीज हुई कश्मीरी पंडितों की त्रासदी पर आधारित फिल्म द कश्मीर फाइल्स बॉक्स ऑफिस में धूम मचा रही हैं। ये फिल्म पहले ही 100 करोड़ का बिजनेस कर चुकी हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म अगले 2 ही में 300 करोड़ का आंकड़ा पार जाएगी। द कश्मीर फाइल्स ने रिलीज के 10वें दिन 27 करोड़ का कलेक्शन किया है। रिलीज के दूसरे हफ्ते में फिल्म 150 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई। 



अब तक के कुल कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 10 दिन में 168 करोड़ रुपए की कमाई की है। बाहुबली-2 के बाद ‘द कश्मीर फाइल्स’ ही ऐसी फिल्म है, जिसने रिलीज के दूसरे हफ्ते में 73 करोड़ का कलेक्शन किया। यह अपने आप में रिकॉर्ड है। फिल्म की सक्सेस देखते हुए निर्माताओं ने द कश्मीर फाइल्स को 4 भाषाओं में डब करने का फैसला किया है। इसे तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में डब किया जाएगा।



बड़ी संख्या में लोग, एक्टर्स और राजनीतिक दल 'द कश्मीर फाइल्स' की खुलकर तारीफ कर रहे हैं। वहीं, दिग्गज सितारों ने फिल्म को लेकर कोई रिएक्शन नहीं दिया, जिसकी वजह से वे लोगों के निशाने पर भी हैं। जहां एक तरफ आमिर खान ने लोगों से ‘द कश्मीर फाइल्स’ को देखने की अपील की, वहीं फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा ने भी फिल्म को लेकर अपने यूट्यूब चैनल पर 'आई हेट कश्मीर फाइल्स' टाइटल के साथ एक रिव्यू वीडियो शेयर किया।



हर हिंदुस्तानी ये फिल्म देखे: एक फिल्म के प्रमोशन पर गए आमिर ने कहा कि कश्मीर में जो कश्मीरी पंडितों के साथ हुआ, वो यकीनन बहुत दुख की बात है। फिल्म को हर हिंदुस्तानी को देखना चाहिए और हर हिंदुस्तानी को यह याद करना चाहिए कि एक इंसान पर जब अत्याचार होता है, तो कैसा लगता है। इस फिल्म ने हर उस इंसान के इमोशंस को छुआ है, जो इंसानियत में यकीन रखता है और यही इसकी खूबसूरती है। मुझे इस बात की खुशी है कि फिल्म सफल हुई।



राम गोपाल वर्मा को नफरत क्यों है: फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा ने 'द कश्मीर फाइल्स' पर वीडियो जारी कर रिएक्शन दिया। वर्मा ने यूट्यूब चैनल पर 'आई हेट कश्मीर फाइल्स' टाइटल से एक वीडियो शेयर किया। इसमें कहा, 'अपने पूरे करियर में पहली बार में किसी फिल्म का रिव्यू कर रहा हूं। मैं सच में फिल्म के सब्जेक्ट या कंट्रोवर्शियल कंटेंट का रिव्यू नहीं करता, मैं फिल्ममेकर के तौर में इसका रिव्यू करना चाहता हूं कि फिल्म कैसे बनाई गई।' 



इसके बाद वर्मा ने वीडियो में 'द कश्मीर..' की तारीफ की। उन्होंने फिल्म को बनाने, कैरेक्टर्स और कहानी की तारीफ की। उन्होंने अनुपम खेर की एक्टिंग की तारीफ की। कहा कि 'द कश्मीर फाइल्स' रिलीज हुई और इस फिल्म ने हर नियम तोड़ दिया। फिल्म में स्टार्स नहीं हैं। डायरेक्टर ने दर्शकों को जरा भी इम्प्रेस करने की कोशिश नहीं की, जो हर फिल्ममेकर करता है। अब जब भी कोई डायरेक्टर फिल्म बनाने की कोशिश करेगा तो 'द कश्मीर फाइल्स' को सोचकर ही बनाएगा और स्टडी करेगा। मुझे 'द कश्मीर फाइल्स' से नफरत है, क्योंकि मैंने जो भी सीखा, इस फिल्म ने सब बर्बाद कर दिया। मुझे लगता था मैं सही हूं। अब मैं पीछे जाकर खुद को फिर से नहीं बना सकता। इसी वजह से मुझे 'द कश्मीर फाइल्स' से नफरत है चाहे वो डायरेक्टर हो, एक्टिंग स्टाइल हो या फिर स्क्रीनप्ले हो। इस फिल्म से जुड़े हर इंसान से मुझे नफरत है, लेकिन विवेक अग्निहोत्री से मुझे प्यार है कि उन्होंने ये फिल्म बनाई।



कश्मीर के डिरेक्टर ने दिया ये जवाब: द कश्मीर फाइल्स के डिरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने राम गोपाल वर्मा का ये वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया। इस वीडियो के साथ उन्होंने वर्मा के लिए अपना प्यार जाहिर किया। विवेक ने ट्वीट किया, 'आपको 'द कश्मीर फाइल्स' से नफरत है, इसलिए मैं आपसे प्यार करता हूं।' सोशल मीडिया पर राम गोपाल वर्मा का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।


Aamir Khan आमिर खान Bollywood बॉलीवुड Mithun Chakraborty मिथुन चक्रवर्ती anupam kher अनुपम खेर The Kashmir Files द कश्मीर फाइल्स Box office बॉक्स ऑफिस Vivek Ranjan Agnihotri विवेक रंजन अग्निहोत्री Ram Gopal Varma Hate Kashmir Files रामगोपाल वर्मा