MUMBAI: करियर खत्म होने के डर से छुपाई थी शादी की बात, डिवोर्स के बाद IVF के जरिए दिया बेटी को जन्म

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
MUMBAI: करियर खत्म होने के डर से छुपाई थी शादी की बात, डिवोर्स के बाद IVF के जरिए दिया बेटी को जन्म

Mumbai. साउथ की मशहूर एक्ट्रेस रेवती (Revathi)आज यानी 8 जुलाई को 56 साल की हो चुकी है। रेवती बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) के साथ फिल्म लव (Love)में दिखाई दी थी। ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी। जिस समय रेवती ने ये फिल्म की थी उस वक्त वो शादीशुदा(married) थी लेकिन उन्होंने ये बात सबसे छुपाकर रखी थी। इसके पीछे की वजह आप जानेंगे तो हैरान रह जाएंगे।



क्या थी वजह?



बताया जाता है कि 90 के दशक में लोग ऐसा मानते थे कि अगर कोई लड़की शादीशुदा है तो उसका करियर वहीं पर पूरी तरह खत्म हो जाता है। 

रेवती किसी भी कीमत पर अपने करियर को खत्म नहीं करना चाहती थी। इसलिए उन्होंनेये बात किसी को भी नहीं बताई की वो शादीशुदा है। 



इस साल हुई थी रेवती की शादी



1986 में रेवती, सुरेश चंद्र मेनन(Suresh Chandra Menon) के साथ शादी के बंधन में बंधी थी।  सुरेश सिनेमैटोग्राफर(

cinematographer) के साथ-साथ डायरेक्टर(director)भी है। शादी के बाद दोनों का ये रिश्ता कुछ खास नहीं चला और फिर दोनों ने एक-दूसरे से अलग होने का फैसला ले लिया। 2002 में रेवती और सुरेश ने डिवोर्स ले लिया था। तलाक के बाद रेवती काफी डिप्रेस्ड थी। काफी समय तक उन्होंने किसी भी फिल्म में काम नहीं किया और फिल्मी दुनिया से ब्रेक ले लिया। 



IVF के जरिए दिया बेटी को जन्म 



रेवती की लाइफ में एक ऐसा समय भी आया जब वे लाइमलाइट में आ गई। दरअसल रेवती ने अपने 48वें जन्मदिन पर अपनी कुछ फोटो शेयर की थी। एक फोटो में वे अपनी बेटी के साथ नजर आ रही थी। उसी दिन रेवती ने बताया था कि वो मां बन गई हैं। ये जानकर हर कोई शॉक हो गया था। कोई उनकी बातों पर विश्वास नहीं कर रहा था।  



एक्ट्रेस के साथ डायरेक्टर भी हैं रेवती 



रेवती एक बेहतर एक्ट्रेस तो है ही लेकिन इसके साथ वे एक डायरेक्टर और भरतनाट्यम डांसर भी हैं। उन्होंने मलयालम, कन्नड़, तेलुगु और तमिल फिल्मों में भी नजर आ चुकी है। रेवती  90 के दशक की इकलौती साउथ की एक्ट्रेस थीं जिन्होंने तमिल, तेलुगु और मलयालम में फिल्मफेयर बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड हासिल किया है। उन्हें नेशनल फिल्म अवार्ड और 6 साउथ फिल्मफेयर अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है। 




जन्मदिन Revathi Suresh Chandra Menon सलमान खान सुरेश चंद्र मेनन शादीशुदा फिल्म लव रेवती Bollywood Love film Salman Khan Mumbai