Mumbai. बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) की अपकमिंग फिल्म 'शाबाश मिठू: द अनहर्ड स्टोरी ऑफ वूमेन इन ब्लू' (Shabaash Mithu: The Unheard Story of Women in Blue) 15 जुलाई 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस बात की अनाउंसमेंट खुद तापसी ने अपने सोशल मीडिया (Social media) अकाउंट पर की है।
तापसी ने शेयर किया पोस्ट
तापसी ने अपने इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया है। उन्होंने कैप्शन (Caption) में लिखा- “उस लड़की से ज्यादा शक्तिशाली कोई भी नहीं हो सकता, जिस लड़की के पास कुछ कर दिखाने का सपना है और उस सपने को साकार करने की पूरी प्लानिंग है! ये एक ऐसी लड़की की कहानी है, जिसने इस “जेंटलमैन गेम” में अपनी जगह बनाई और बल्ले को उठाकर अपने सपने का पीछा किया। शाबाश मिठू 15 जुलाई 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। कई फैंस उनके इस पोस्ट पर कमेंट कर रहे हैं। फिल्म का पोस्टर शेयर करने के बाद उनके फैंस बेसब्री से उनकी इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं।
A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee)
ये आएंगे नजर
शाबाश मिठू: द अनहर्ड स्टोरी ऑफ वूमेन इन ब्लू में तापसी के साथ विजय राज (Vijay Raj), अजीत अंधरे (Ajit Andhere) और प्रिया एवन (Priya Avon) नजर आएंगे। इसके साथ फिल्म का निर्दशन श्रीजीत मुखर्जी (Srijit Mukherji) ने किया है।
किसकी बायोपिक है फिल्म
फिल्म भारतीय महिला टेस्ट और वनडे टीम की कप्तान मिताली राज की बायोपिक (Biopic) है। पोस्टर में तापसी इंडियन टीम की जर्सी पहनकर हाथों में बैट लेकर शॉट लगाते हुए दिखाई दे रही हैं।