मौत का तमाशा: जाकिर की लिखी कविता को अनुष्का ने किया शेयर, मीडिया पर कसा तंज

author-image
एडिट
New Update
मौत का तमाशा: जाकिर की लिखी कविता को अनुष्का ने किया शेयर, मीडिया पर कसा तंज

सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बाद कई सेलेब्स ने अपनी चुप्पी तोड़ी। इनमे से एक अनुष्का शर्मा भी थी। जिन्होंने सिद्धार्थ की मौत पर जाकिर खान की पोस्ट शेयर की । जाकिर की पोस्ट ने मीडिया के कामकाज पर सवाल उठया। सिद्धार्थ की मौत को जिस तरह से मीडिया ने कवर किया है उससे कई सेलिब्रेटी नाराज है।

हार्ट अटैक से हुई थी मौत

सिद्धार्थ शुक्ला की मौत 2 सिंतबर को हार्ट अटैक की वजह से हुई थी। इसके बाद से कई लोगों ने मीडिया में चल रही खबरों पर नाराजगी जताई। उन्होंने कॉमेडियन जाकिर खान की पोस्ट शेयर की। उनकी ये पोस्ट काफी पोपुलर हुई हैं।

पोस्ट में क्या लिखा

जाकिर खान ने अपने पोस्ट में लिखा है- वो तुम्हें इंसान नहीं समझते.. इसलिए नहीं है कोई लाइन.. ना कोई बाउंड्रीज है.. तुम्हारी लाश उनके लिए कोई रूह निकला हुआ जिस्म नहीं..बस तस्वीर लेने का एक और मौका है, जितनी  हो सके... ये वैसा है जैसे, दंगों में किसी जलते घर में से बर्तन चुराने की कोशिश करना क्योंकि उनके इसके बाद.. तुम क्यो ही काम आओगे, ज्यादा से ज्यादा 10 तस्वीर, 5खबरें, 3 वीडियोज, 2 स्टोरीज, 1 पोस्ट और बस खत्म इसलिए तुम्हारी मौत तमाशा ही रहेगी। रोती मां भी तमाशा, गम में टूटा बाप तमाशा, बेसुध बहन, हिम्मत हारे हुए भाई, तुमसे मोहब्बत करता हर इंसान उनके लिए बस तमाशा..जाकिर का सीधा तंज मीडिया पर था।

जाकिर खान अनुष्का शर्मा मीडिया पर तंज jibe zakir khan Spectacle post Anushka Sharma सिद्धार्थ शुक्ला death The Sootr Poem