New Delhi. एम्बर हर्ड (Amber Heard) दुनिया की सबसे खूबसूरत(Amber Heard World's most Beautiful lady) महिला बन गई है। ब्रिटेन के एक सर्जन(UK surgeon) ने दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला के बारे में साइंटिफिक तौर पर रिसर्च की है। उसमें उन्होंने पाया कि एम्बर सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस हैं। ये खिताब हासिल करने के बाद एंबर दुनिया में सबसे खूबसूरत महिला की लिस्ट में शामिल हो चुकी हैं।
A post shared by Amber Heard (@amberheard)
फेस फीचर्स की,की मैपिंग
ब्रिटिश कॉस्मेटिक सर्जन डॉ जूलियन डी सिल्वा के (British cosmetic surgeon Dr. Julian D e Silva) ने एंबर हर्ड के फेस फीचर्स, आंखें,नाक, कान,लिप्स और चेहरे की मैपिंग (Facial Maping Tecnique)की। इसके रिजल्ट में पाया गया कि उनका चेहरा बिल्कुल परफेक्ट है। बताया जा रहा है कि जिस व्यक्ति ने यह मैपिंग की है,वो लंदन में 'सेंटर फॉर एडवांस्ड फेशियल कॉस्मेटिक्स एंड प्लास्टिक सर्जरी'(Center for Advanced Facial Cosmetics and Plastic Surgery) नाम से एक सेंटर चलाते हैं। जूलियन के अनुसार एम्बर 91.85% पर हैं, यानी साइंस के मुताबिक,एम्बर दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला हैं।
A post shared by Amber Heard (@amberheard)
एम्बर समेत कई लड़कियों की हुई मैपिंग
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये चेहरे की मैपिंग सिर्फ एम्बर की नहीं हुई है। उनके साथ कई एक्ट्रेस की मैपिंग भी की गई। लेकिन कोई भी इसमें पास नहीं हुआ और एम्बर हर्ड ने इसमें बाजी मार ली।
A post shared by Amber Heard (@amberheard)
EX-पति पर लगाए थे घरेलू हिंसा के आरोप
एम्बर हर्ड ने जॉनी डेप के खिलाफ घरेलू हिंसा(domestic violence) का मामला दर्ज करावाया था। इसके बाद जॉनी डेप ने अम्बर हर्ड पर मानहानि केस(defamation case) दर्ज कराया। एम्बर हर्ड ने अपनी पूर्व पति जॉनी डेप के खिलाफ दुर्व्यवहार के मानहानिकारक दावे किए थे। इसकी सुनवाई कुछ समय से चल रही थी। हालांकि 1 जून बुधवार को इसका फैसला अदालत ने सुना दिया था। इसमें जॉनी डेप की जीत हुई। अदालत का फैसला आने के बाद एम्बर हर्ड ने कहा कि जूरी के इस फैसले से मैं निराशा महसूस कर रही हूं और दुखी हूं। मेरा दिल पूरी तरह से टूट गया है। जबकि जॉनी डेप का कहना है कि जूरी के इस फैसले ने मुझे मेरी जिंदगी वापस दे दी है।
A post shared by Amber Heard (@amberheard)