हेमा मालिनी ने 20 की उम्र में राज के साथ डेब्यू किया था, संजीव कुमार-जीतेंद्र शादी करना चाहते थे, कामयाब धर्मेंद्र हुए

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
हेमा मालिनी ने 20 की उम्र में राज के साथ डेब्यू किया था, संजीव कुमार-जीतेंद्र शादी करना चाहते थे, कामयाब धर्मेंद्र हुए

MUMBAI. बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल यानी हेमा मालिनी आज 16 अक्टूबर को अपना 74वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही है। हेमा का जन्म 16 अक्टूबर 1948 को तमिलनाडु के अमंकुदी में हुआ था। एक्ट्रेस 100 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं। हेमा अपने नाम और दुबलेपन की वजह से कई बार रिजेक्ट हो जाती थीं। उन्होंने शुरूआत में कई फिल्मों में छोटे-छोटे रोल प्ले किए है। हेमा एक्ट्रेस के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के मथुरा से सांसद भी हैं। 2019 में हेमा लोक सभा चुनाव में बीजेपी की सीट से जीती थी। हेमा कभी राजनीति में नहीं आना चाहती थीं। उनको राजनीति के बारे में कुछ भी मालूम नहीं था। हेमा को विनोद खन्ना ने राजनीति का रास्ता दिखाया था। 




View this post on Instagram

A post shared by Dream Girl Hema Malini (@dreamgirlhemamalini)



दुबलेपन की वजह से हुई थीं रिजेक्ट 



हिमा ने 14 साल की उम्र में एक्टिंग शुरू कर दी थी। उन्होंने अपने करियर में कई हिट और यादगार फिल्में दी हैं। वह कई बार रिजेक्ट हुईं है। 1964 में हिमा को एक तमिल फिल्म का ऑफर मिला था। इस फिल्म में जब उन्होंने एक्टिंग शुरू की तो डायरेक्टर ने उन्हें ये कहकर रिजेक्ट कर दिया था कि वह काफी पतली हैं। साथ ही ये भी कहकर भी मना कर दिया कि उनके अंदर हीरोइन वाली बात नहीं है।  हेमा ने 4 साल तक स्ट्रगल किया। लगातार रिजेक्शन के बाद उन्हें राज कपूर ने काम दिया। 





View this post on Instagram

A post shared by Dream Girl Hema Malini (@dreamgirlhemamalini)



फिल्म सपनों का सौदागर से किया डेब्यू 



इसके बाद हेमा ने फिल्म सपनों का सौदागर से बॉलीवुड में डेब्यू किया। ये फिल्म 1968 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में उनके साथ राज कपूर नजर आए थे। सपनों का सौदागर ने थिएटर्स में धमाल मचा दिया था। इसके बाद हिमा ने एक के बाद एक कई सुपरहिट फिल्में दी। इसमें शोले, सीता गीता, ‘नसीब, जॉनी मेरा नाम, सत्ते पे सत्ता, त्रिशूल, क्रांति, प्रेम नगर समेत कई अन्य फिल्में शामिल है। हिमा की फिल्म शोले ने इतिहास रच दिया था। इसके बाद हेमा सुपरस्टार कहलाने लगीं। बसंती बनीं हेमा आज भी उनके इस किरदार के लिए याद की जाती हैं।




View this post on Instagram

A post shared by Dream Girl Hema Malini (@dreamgirlhemamalini)




View this post on Instagram

A post shared by Dream Girl Hema Malini (@dreamgirlhemamalini)



हेमा-धर्मेंद्र ने इस्लाम कबूल कर की थी शादी



हेमा 100 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं। धर्मेंद्र के साथ उन्होंने 35 फिल्मों में काम किया है। राजेश खन्ना के साथ हेमा ने 10 हिट फिल्में दीं। हेमा की जोड़ी दोनों के साथ काफी हिट रही थी। बताया जाता है कि हेमा को जितेन्द्र कपूर और संजीव कुमार ने शादी के लिए प्रपोज किया था। लेकिन हेमा दोनों में से किसी से भी शादी नहीं करना चाहती थी। उनका कहना था कि वह उसी से शादी करेंगी, जिससे उन्हें प्यार होगा। लेकिन बाद में फैमिली की वजह से हेमा, जितेंद्र से शादी करने के लिए तैयार हो गईं थी। सब कुछ हो गया था। दोनों तरफ शादी की पूरी तैयारियां हो गई थीं, लेकिन धर्मेंद्र ने फिल्मी स्टाइल में आकर ये शादी रुकवा दी। बाद में हेमा ने अपनी फैमिली को बताया कि वो धर्मेंद्र से प्यार करती है। हालांकि धर्मेंद्र पहले से ही शादीशुदा थे। ऐसे में धर्मेंद्र ने इस्लाम कबूल किया और शादी कर ली। बताया जाता है कि धर्मेंद्र और हेमा की मुलाकात एक फिल्म के प्रीमियर पर हुई थी। 




View this post on Instagram

A post shared by Dream Girl Hema Malini (@dreamgirlhemamalini)




View this post on Instagram

A post shared by Dream Girl Hema Malini (@dreamgirlhemamalini)


Bollywood News बॉलीवुड न्यूज happy Birthday Hema Malini Hema made her debut with Raj Kapoor Hema Malini News हेमा मालिनी बर्थडे हेमा ने राज कपूर के साथ किया डेब्यू हेमा मालिनी न्यूज