MUMBAI: बिग बी को हिट कराने वाले डायरेक्टर की आज बर्थ एनिवर्सरी, अमिताभ को एंग्री यंगमैन बनाने में था अहम रोल

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
MUMBAI: बिग बी को हिट कराने वाले डायरेक्टर की आज बर्थ एनिवर्सरी, अमिताभ को एंग्री यंगमैन बनाने में था अहम रोल

Mumbai. फिल्म निर्माता प्रकाश मेहरा (Film Producer Prakash Mehra)की आज बर्थ एनिवर्सरी (birth anniversary) है। उन्होंने कई फिल्मों को डायरेक्ट- और प्रोड्यूस किया है। उन्होंने कई हिट फिल्में दी है। इसमें लावारिस,जादूगर,सिलसिला, जंजीर (Zanjeer),नमक हलाल,हसीना मान जाएगी,शराबी समेत कई अन्य फिल्में है। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को स्टार बनाने के पीछे प्रकाश का बहुत बड़ा हाथ है। उन्होंने अमिताभ को अपनी फिल्म  जंजीर में काम दिया था। ये एक आइकॉनिक फिल्म थी। इस फिल्म की वजह से अमिताभ को खूब पॉपुलैरिटी मिली थी। 



प्रकाश का यहां हुआ था जन्म



प्रकाश का जन्म 13 जुलाई, 1939 को बिजनौर, उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh) में हुआ था। जबकि  17 मई, 2009 को वो इस दुनिया को अलविदा कह गए। 



इस फिल्म से की करियर की शुरूआत



प्रकाश ने निर्देशन में बनी पहली फिल्म हसीना मान जाएगी है। इस फिल्म से उन्होंने बतौर प्रोडक्शन कंट्रोलर अपना करियर शुरू किया। 1973 में प्रकाश की  फिल्म जंजीर आई थी। इस फिल्म ने की धारा ही बदल दी थी। पहले फिल्म इंडस्ट्री में सिर्फ रोमांटिक फिल्में आती थी। लेकिन जंजीर रिलीज होने के बाद इंडस्ट्री में एक्शन फिल्मों का दौर शुरू हो गया। उन्होंने कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया। इसमें लावारिस, मुकद्दर का सिकंदर, शराबी समेत कई अन्य फिल्में है। 



अमिताभ को स्टार बनाने वाले प्रकाश 



प्रकाश ने अपनी फिल्म 'जंजीर'के लिए सबसे पहले राजकुमार(RAJKUMAR), देव आनंद और धर्मेंद्र (Dharmendra) को अप्रोच किया था। लेकिन उन्होंने इस फिल्म के लिए मना कर दिया। इसके बाद प्रकाश ने इस फिल्म के लिए अमिताभ को ऑफर किया। अमिताभ ने ये ऑफर स्वीकार कर लिया। जंजीर एक आइकॉनिक फिल्म थी। ये फिल्म आज भी लोगों को याद है। इस फिल्म से अमिताभ को फिल्म इंडस्ट्री (film industry) में एक अलग पहचान मिली थी। इससे पहले अमिताभ की एक के बाद एक कई फिल्में फ्लॉप हुई थी। 


धर्मेंद्र Rajkumar Bollywood Dharmendra फिल्म इंडस्ट्री प्रकाश मेहरा prakash mehra उत्तर प्रदेश film industry Uttar Pradesh बर्थ एनिवर्सरी देव आनंद राजकुमार बिजनौर जंजीर फिल्म निर्माता Zanjeer Mumbai film producer birth anniversary