अक्षय कुमार की फिल्म Prithviraj का ट्रेलर आउट, इस दिन होगी थिएटर्स में रिलीज

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
अक्षय कुमार की फिल्म Prithviraj का ट्रेलर आउट, इस दिन होगी थिएटर्स में रिलीज

Mumbai. बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की अपकमिंग फिल्म पृथ्वीराज का ट्रेलर (Prithviraj Trailer) रिलीज हो गया है। ये ट्रेलर 2 मिनट 53 सेकंड का है और इसे YRF के अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया है। फैंस शानदार ट्रेलर देख अब फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। 



ट्रेलर में ये आ रहा नजर 



फिल्म के ट्रेलर में अक्षय कुमार पृथ्वीराज चौहान का रोल प्ले करते दिखाई दे रहे हैं, जबकि मानुषी छिल्लर राजकुमारी संयोगिता की भूमिका में नजर आ रही है। ट्रेलर से ये  साफ समझ आ  रहा है कि इस फिल्म की कहानी सम्राट पृथ्वीराज चौहान और राजकुमारी संयोगिता की प्रेम कहानी पर बेस्ड है। फिल्म के ट्रेलर को अक्षय कुमार कुमार ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। कैप्शन में उन्होंने लिखा- शौर्य और वीरता की अमर कहानी… यह है कहानी सम्राट पृथ्वीराज चौहान की। 




View this post on Instagram

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)



पृथ्वीराज में ये सितारे आएंगे नजर



फिल्म पृथ्वीराज में अक्षय के साथ सोनू सूद (Sonu Sood), संजय दत्त (Sanjay Dutt) भी नजर आएंगे। सोनू, पृथ्वीराज चौहान के मित्र महाकवि चंदबरदाई और संजय दत्त काका कन्ह के किरदार में दिखाई देंगे। पृथ्वीराज का डिरेक्शन चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने किया है।  आदित्य चोपड़ा ने यशराज फिल्म्स के बैनर तले फिल्म बनाई है।  



तमिल, तेलुगु में भी रिलीज होगी फिल्म



कुछ समय पहले फिल्म के लुक सोशल मीडिया (social media) पर साझा करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा- महान सम्राट की पुण्य स्मृति, रुपहले पर्दे पर 10 जून से...। 2019 में मेकर्स ने इस फिल्म को बनाने खबर की घोषणा की थी। अब करीब 3 साल बाद यह फिल्म रिलीज होने जा रही है। फिल्म हिंदी के साथ ही साथ तमिल और तेलुगु में भी रिलीज होगी।




View this post on Instagram

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)



इस दिन होगी रिलीज



कोरोना की वजह से कई बार टल चुकी फिल्म पृथ्वीराज की रिलीज डेट आखिरकार सामने आ गई है। इस ऐतिहासिक फिल्म की रिलीज डेट का फैंस काफी समय से इंतजार कर रहे थे।  फिल्म को 2020 में दिवाली में रिलीज किया जाना था। लेकिन लॉकडाउन की वजह से इसकी शूटिंग पूरी नहीं हो पाई और फिर कोरोना के कारण फिल्म की रिलीज बार-बार टलती गई। अब ये  फिल्म 3 जून 2022 को थिएटर्स में रिलीज होगी।



prithviraj


sanjay dutt पृथ्वीराज Sonu Sood Prithviraj Trailer मानुषी छिल्लर अक्षय कुमार बॉलीवुड सोनू सूद Mumbai Akshay Kumar Trailer बॉलीवुड खिलाड़ी ट्रेलर Manushi Chillar यूट्यूब चैनल संजय दत्त