Mumbai. अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video)की सबसे मशहूर वेब सीरीज 'पंचायत-2' (Panchayat 2) का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ये ट्रेलर 2 मिनट 36 सेकंड का है। वेब सीरीज पंचायत के पहले पार्ट को फैंस ने बहुत पसंद किया था। इसके बाद फैंस इस वेब सीरीज के दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। हालांकि अब फैंस का इंतजार खत्म हो गया है। 'पंचायत-2' का ट्रेलर रिलीज होने के बाद फैंस का एक्साइटमेंट लेबल और भी ज्यादा बढ़ गया है। पंचायत-2 जल्द ही रिलीज होने वाली है। ट्रेलर से ये बात साफ समझ आ रही है कि इस वेब सीरीज का दूसरा पार्ट भी पहले पार्ट की तरह जबरदस्त होगा।
ये आएंगे नजर
वेब सीरीज 'पंचायत-2' का निर्देशन दीपक कुमार मिश्रा ने किया है। इसमें जितेंद्र कुमार (Jitendra Kumar), रघुवीर यादव (Raghubir Yadav) और नीना गुप्ता (Neena Gupta) समेत कई अन्य सितारे नजर आ रहे है।
; title="YouTube video player" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture" allowfullscreen>
इस दिन रिलीज होगी
'पंचायत' का दूसरा पार्ट 20 मई को अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगा। ये एक कॉमेडी ड्रामा सीरीज है, जिसे कोई भी अपने पूरे परिवार के साथ बैठकर एक साथ देख सकता हैं। 'पंचायत' का पहला पार्ट 2020 में स्ट्रीम हुआ था।
ये हैं ट्रेलर में?
'पंचायत 2' के ट्रेलर की शुरुआत पंचायत के ऑफिस से होती है, जहां गांव में लग रहे सीसीटीवी कैमरे की स्क्रीन है और इन कैमरे को लगाने की पूरी तैयारी चल रही है। इस ट्रेलर में अभिषेक (जितेंद्र कुमार) की कठिन लेकिन मजेदार यात्रा को दिखाया जा रहा है। हालांकि ट्रेलर में ये भी स्पष्ट दिख रहा है कि कैसे पंचायत सचिव अभिषेक की कठिनाईया खत्म ही नहीं होती हैं।
ये था सीरीज के पहले पार्ट में
पहले सीजन में इंजीनियरिंग कर चुके अभिषेक त्रिपाठी पंचायत सचिव बनकर फुलेरा गांव आते हैं। फुलेरा गांव में जब वे पहुंचते है और वहां के काम देखते है तो उन्हें वहां की स्थिति सही नहीं लगती है। इस वजह से वे पहले ही दिन जॉव छोड़ने का मन बना लेते हैं। इसके बाद अभिषेक एमबीए करने के लिए CAT का पेपर देते हैं लेकिन इसमें वे पास नहीं हो पाते है। इसके आगे की कहानी दूसरे सीजन में देखी जाएगी।