Taapsee Pannu की  फिल्म 'शाबाश मिठू: द अनहर्ड स्टोरी ऑफ वूमेन इन ब्लू' का ट्रेलर रिलीज, आप भी देखें

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
Taapsee Pannu की  फिल्म 'शाबाश मिठू: द अनहर्ड स्टोरी ऑफ वूमेन इन ब्लू' का ट्रेलर रिलीज, आप भी देखें

Mumbai. तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) की अपकमिंग फिल्म 'शाबाश मिठू: द अनहर्ड स्टोरी ऑफ वूमेन इन ब्लू' (Shabaash Mithu: The Unheard Story of Women in Blue) का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर को फैंस अच्छा रिस्पॉस दे रहे है। फिल्म भारतीय महिला टेस्ट और वनडे टीम की कप्तान मिताली राज की बायोपिक (Mithali Raj Biopic) है।



; title="YouTube video player" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture" allowfullscreen>



सोशल मीडिया पर किया शेयर



तापसी पन्नू ने  फिल्म शाबाश मिठू का ट्रेलर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। कैप्शन में उन्होंने लिखा-मिताली राज आप नाम जानते हैं,अब उसके पीछे की कहानी देखने के लिए तैयार हो जाइए। "द जेंटलमैन्स गेम" को फिर से परिभाषित करने वाली महिला, मैं इसे आपके पास लाने के लिए सम्मानित महसूस कर रही हूं। ट्रेलर पर फैंस जमकर प्यार बरसा रहे है। इसके अलावा वे उसे खूब शेयर भी कर रहे है। 



मूवी की स्टोरी



शाबास मिट्ठू मिताली राज(Mithali Raj) की जिंदगी पर बेस्ड है। ये एक लड़की की कहानी है,जो इस जेंटलमैन गेम में बैट के साथ अपने सपने की उडा़न को साकार किया। तापसी,शाबाश मिठू में  'मिताली राज' का किरदार प्ले करती नजर आएंगी। इसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है। 




— taapsee pannu (@taapsee) June 20, 2022



इस दिन देख सकेंगे



फिल्म का निर्देशन राहुल ढोलकिया (Rahul Dholakia) ने किया है। वहीं  निर्माण वायकॉम 18 स्टूडियो ने किया है। शाबाश मिठू 15 जुलाई 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।



ये आएंगे नजर



शाबाश मिठू: द अनहर्ड स्टोरी ऑफ वूमेन इन ब्लू में तापसी के साथ विजय राज (Vijay Raj), अजीत अंधरे (Ajit Andhere) और प्रिया एवन (Priya Avon) नजर आएंगे। इसके साथ  फिल्म का निर्दशन श्रीजीत मुखर्जी (Srijit Mukherji) ने किया है।  



मिताली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास



कुछ दिन पहले मिताली राज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐसान किया था। इसके बाद तापसी पन्नू ने उनके योगदान के लिए मिताली को धन्यवाद कहा। तापसी ने लिखा था कि धन्यवाद ही एकलौता शब्द है जो हम सब कह सकते हैं। क्रिकेट के दीवानों के लिए महिला क्रिकेट को मैप पर लाने के लिए धन्यवाद! 






 


Bollywood Taapsee Pannu तापसी पन्नू Mumbai Shabaash Mithu movie Mithali Raj Rahul Dholakia Srijit Mukherji Ajit Andhere शाबाश मिठू राहुल ढोलकिया