MUMBAI. 'खतरों के खिलाड़ी 12' को उसका विजेता मिल गया है। तुषार कालिया ने इस खिताब को अपने नाम किया है। तुषार को ट्रॉफी के साथ 20 लाख रुपए और एक स्विफ्ट डिजायर कार मिली है। फैंस से लेकर सेलेब्स तक उन्हें इस जीत के लिए शुभकामनाएं दे रहे है। खतरों के खिलाड़ी के फाइनल में पांच लोग पहुंचे थे। इसमें तुषार,फैसल शेख, मोहित मलिक, रुबीना दिलैक और जन्नत जुबैर था। तुषार ने सबको कड़ी टक्कर देकर जीत हासिल की।
View this post on Instagram
A post shared by Tushar Kalia (@thetusharkalia)
फैजू को हराकर तुषार ने जीती ट्रॉफी
खतरों के खिलाड़ी के फाइनल में पांच कंटेस्टेंट पहुंचे थे। लेकिन आखिर में सिर्फ तुषार कालिया और फैसु शामिल बचे। फाइनल टास्क में तुषार ने फैसु को पछाड़ते हुए जीत हासिल की। इस जीत से तुषार के साथ-साथ उनके फैंस भी खुशी से झूम उठे है। खतरों के खिलाड़ी जीतकर तुषार ने ट्रॉफी तो अपने नाम की ही लेकिन इसके साथ उन्हें 20 लाख रुपए की प्राइज मनी और एक Maruti Suzuki Swift भी जीती।
View this post on Instagram
A post shared by Tushar Kalia (@thetusharkalia)
कोरियोग्राफर हैं तुषार
तुषार कई सालों से इंडस्ट्री में बतौर कोरियोग्राफर एक्टिव हैं। उन्होंने इंडियाज गॉट टैलेंट का स्टेज डायरेक्शन किया है। कई डांस रिएलिटी शो को जज कर चुके है। तुषार को पहला ब्रेक करण जौहर की फिल्म ऐ दिल है मुश्किल से मिला था। उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों में भी कोरियोग्राफी की है। इसमें हाल्फ गर्लफ्रेंड, वॉर, द जोया फैक्टर,ओके जानू शामिल है।
View this post on Instagram
A post shared by Tushar Kalia (@thetusharkalia)