मुंबई. क्रूज ड्रग्स केस (Cruise Drugs Case) में रोज नए खुलासे हो रहे हैं। अब आर्यन खान की तरफ से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) पर आरोप लगाए हैं। आर्यन का कहना है कि जिन वॉट्सऐप चैट्स (WhatsApp Chat) का जिक्र NCB कर रही है, उनका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है। वो चैट बहुत पहले के हैं। उधर, जांच एजेंसी ने अनन्या 22 अक्टूबर (शुक्रवार को) अनन्या पांडे को फटकार लगाई। अनन्या NCB के दफ्तर तीन घंटे लेट पहुंची थीं।आर्यन आर्थर रोड जेल (Arther Road Jail) में हैं। उनकी जमानत याचिका दो बार खारिज हो चुकी है। इसके बाद उनके वकीलों ने बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख किया, जहां 26 अक्टूबर को सुनवाई होनी है। इस मामले में 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
आर्यन की दलीलें
- क्रूज पर छापा मारने के बाद NCB को मेरे पास किसी भी तरह की कोई ड्रग नहीं मिली।
अनन्या के देर से पहुंचने पर अफसर नाराज
ड्रग्स मामले में 22 अक्टूबर को अनन्या पांडे (Ananya Pandey) से दूसरी बार पूछताछ की गई। उन्हें NCB के ऑफिस 11 बजे पहुंचना था। अनन्या 3 घंटे लेट यानी 2 बजे पहुंचीं। इस पर NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने अनन्या को फटकार लगाई- 'आपको 11 बजे बुलाया गया था और आप अब आ रही हैं। अधिकारी आप के इंतजार में नहीं बैठे। ये आपका प्रोडक्शन हाउस नहीं है। ये सेंट्रल एजेंसी का ऑफिस है। जितने बजे बुलाया जाए, उस समय पर पहुंचा करें।'