/sootr/media/post_banners/2054980b3570aa9c07fd180984f93f64c8eff723e9afb4f1e3302bc4baecb36e.jpeg)
MUMBAI.आज भी हम लोग पुराने गाने सुनना पसंद करते है। ये गाने जितनी बार सुने जाए उतने ही बार कम लगते है। भारत में तो ये गाने सुने ही जाते है लेकिन विदेशों में भी लोग इन गानों को सुनते है। भारत की फिल्मों के गाने विदेशों में भी बहुत पॉपुलर हैं। हाल ही में यूएस नेवी की डिनर पार्टी में बॉलीवुड सॉन्ग का तड़का देखने को मिला। ये गाना करण जौहर (Karan Johar) की फिल्म कल हो ना हो’ का (Kal Ho Naa Ho song)है। यूएस नेवी की इस पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
And the song lives on @Javedakhtarjadu @iamsrk @Shankar_Live @EhsaanNoorani #Loy @nikkhiladvani https://t.co/rpuVKD7IHY
— Karan Johar (@karanjohar) August 25, 2022
कल हो न हो का टाइटल ट्रैक गाते नजर आए ऑफिसर
वीडियो में यूएस नेवी के ऑफिसर एक डिनर बोट पर कल हो न हो का टाइटल ट्रैक गाते हुए नजर आ रहे हैं। एक मेल ऑफिसर गिटार बजाते नजर आ रहा है। जबकि फीमेल ऑफिसर हिंदी में गाना गा रही है। दरअसल इस वीडियो को एक ट्विटर यूजर ने शेयर किया है। उसमें बताया गया है कि यूएस सेक्रेटरी नेवी ने अपनी पार्टी में बॉलीवुड सॉन्ग पर परफॉर्म किया था। इस वीडियो को करण जौहर (Karan Johar) ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा- And the song lives on। करण ने अपनी इस पोस्ट पर शाहरुख खान, लिरिसिस्ट जावेद अख्तर,कंपोजर शंकर एहसान लॉय और डायरेक्टर निखिल आडवाणी को टैग किया है।
2003 में आई थी फिल्म कल हो ना हो
कल हो ना हो का टाइटल सॉन्ग (Kal Ho Naa Ho song) गाना शाहरुख खान और प्रीति जिंटा स्टारर फिल्म का है। वहीं सैफ अली खान ने भी इस फिल्म में अहम किरदार निभाया था। ये फिल्म 2003 में आई थी। फिल्म को निखिल आडवाणी ने डायरेक्ट किया था। दुनियाभर में पॉपुलर हुए इस गाने को सोनू निगम ने गाया था।