/sootr/media/post_banners/a49728a9f1b51ceabd55f8608245c3b8102134a3a3d448d8aff33d928acde32f.jpeg)
MUMBAI. बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी जावेद (Uorfi Javed) अपने अतरंगी फैशन के चलते आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं। उर्फी कब, किस चीज को फैशन बना दें कुछ भरोसा नहीं किया जा सकता। हालांकि इस बार वे 10 रुपए की फीस लेकर मोकओवर कर रही हैं। उर्फी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
उर्फी ने किया 'मिडिल क्लास लव' की एक्ट्रेस का मेकओवर
हाल ही में उर्फी जावेद को अनुभव सिन्हा की फिल्म मिडिल क्लास लव को प्रमोट करते हुए देखा गया। उर्फी ने फिल्म की एक्ट्रेसेस काव्या थापर और ईशा सिंह को 10 रुपये में तैयार कर दिया। इसका वीडियो उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में वे ईशा और काव्या से फिल्म के ट्रेलर की तारीफ करती दिख रही हैं। उर्फी उनसे ये भी कह रही हैं कि उन्हें फिल्म का ट्रेलर काफी रिलेटेबल लगा। जब ईशा और काव्या ने उनसे कहा कि ये रिलेटेबल कैसे है, आपके आउटफिट तो मिलियन डॉलर्स के होते हैं। इस पर उर्फी कहती हैं कि तुम लोगों को पता भी है, मैं कहां से आउटफिट बनाती हूं। कभी रेजर, कभी ईंट-पत्थर, कभी बोरा।
A post shared by Uorfi (@urf7i)
'मिडिल क्लास लव' की एक्ट्रेस ने पहनी सेफ्टी पिन और बोरे की ड्रेस
ईशा सिंह और काव्या थापर को उर्फी की बात पर यकीन नहीं हुआ। इसलिए उर्फी ने छोटी सी झलक दिखाते हुए 10 रुपये में उनका मेकओवर कर दिया। यहां तक कि उर्फी ने ईशा को सेफ्टी पिन और काव्या को बोरे से बनी टी पीस ड्रेस पेहनाई। उर्फी जावेद के इस जुगाड़ू फैशन को देखकर एक्ट्रेस सरप्राइज हो गईं।