Urfi के ग्लैमरस अंदाज की हर तरफ चर्चा, जानें लाइफ से जुड़ी कुछ चटपटी बातें

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
Urfi के ग्लैमरस अंदाज की हर तरफ चर्चा, जानें लाइफ से जुड़ी कुछ चटपटी बातें

Mumbai. उर्फी जावेद (urfi javed) अपने सोशल मीडिया(social media) पर काफी एक्टिव (active) रहती है। वे हर दिन कुछ न कुछ पोस्ट करती रहती है। कई बार उर्फी का फैशन हर किसी को चौंका भी देता है। वे सोशल मीडिया पर अपनी बोल्‍ड अदाओं के लिए चर्चा में रहती हैं। फैंस उन्हें देखना काफी पसंद करते है और वे उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में भी जानना चाहते है। कई लोग उर्फी की पर्सनल लाइफ(personal life) के बारे में जानने के लिए वे गूगल पर भी सर्च करते है। आइए आज आपको बताते है, उर्फी के लाइफ से जुड़ी कुछ चटपटी बातें....



यहां हुआ उर्फी का जन्म



उर्फी का जन्म 15 अक्टूबर 1997 को उत्तर प्रदेश (uttar pradesh) के लखनऊ (lucknow) में हुआ था। अब वे 24 साल की हैं। उर्फी को ऐक्‍ट‍िंग के साथ -साथ डांसिंग का भी बहुत शौक है। इसके अलावा उर्फी मॉडलिंग (modeling) भी करती हैं। 




View this post on Instagram

A post shared by Uorfi (@urf7i)



इन शो में आई नजर



उर्फी ने अपने करियर की शुरुआत 2015 में टीवी सीरियल (serial) टेड़ी मेड़ी फैमिली से की थी। उर्फी कई टीवा शो में नजर आ चुकी है। इसमें बड़े भैया की दुल्‍हनिया, मेरी दुर्गा, बेपनाह, चंद्र नंदिनी, ऐ मेरे हमसफर, कसौटी जिंदगी के(Kasautii Zindagii Kay),जीजी मां,डायन समेत की अन्य शो में अपने तेवर दिखा चुकी हैं। इसके अलावा उर्फी बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) में भी नजर आ चुकी है। इस शो से उन्हें खूब पॉपुलेरिटी मिली थी। 



उर्फी की फैमिली



उर्फी के पिता इफ्रू जावेद( Ifru javed)और मां जाकिया सुल्ताना(Zakia Sultana) हैं। इसके साथ उनकी दो बहनें हैं। कई साल पहले उनके पिता उन्हें छोड़कर चले गए थे। पिता से अलग होने के बाद उर्फी, उनकी मां और बहनों के साथ रहती है। इसके अलावा उर्फी किसके साथ रिलेशनशिप(Relationship) में हैं इसकी कोई जानकारी नहीं है।  




View this post on Instagram

A post shared by Uorfi (@urf7i)



डरेसिंग सेंस को लेकर कई बार होती है ट्रोल



उर्फी अपने अतरंगी कपड़े और कटआउट फैशन को लेकर कई बार ट्रोल हो चुकी है।अपने अतरंगी कपड़ो को लेकर लाइमलाइट में रहती है। सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना उनके लिए आम बात हैं। 




View this post on Instagram

A post shared by Uorfi (@urf7i)


उत्तर प्रदेश Lucknow Uttar Pradesh Modeling जाकिया सुल्ताना इफ्रू जावेद Zakia Sultana Bollywood उर्फी जावेद Ifru javed Mumbai लखनऊ urfi javed मॉडलिंग