MUMBAI: उर्फी जावेद का नया गाना 'तेरे इश्क में' हुआ रिलीज, आदित्य यादव ने गाया है ये सॉन्ग

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
MUMBAI: उर्फी जावेद का नया गाना 'तेरे इश्क में' हुआ रिलीज, आदित्य यादव ने गाया है ये सॉन्ग

Mumbai. उर्फी जावेद(urfi javed) का नया म्यूजिक वीडियो (new music video) यू-ट्यूब (youtube) पर रिलीज हो गया हैं। गाने का फैंस अच्छा रिस्पॉस दे रहे हैं। कुछ समय से उर्फी अपने आने वाले इस गाने का खूब प्रमोशन कर रहीं थी। इसके बाद से उनके फैंस बेसब्री से गाने का इंतजार कर रहे थे। हालांकि अब उनका इंतजार खत्म हो गया है। 



रोमांटिक सॉन्ग से जीता सबका दिल



हाल ही में उर्फी का गाना 'तेरे इश्क में'( tere ishq mein)रिलीज हुआ है। ये एक रोमांटिक गाना है। इस सॉन्ग से उर्फी ने अपने फैस का दिल जीत लिया हैं। यूं तो उर्फी हमेशा अपने अतरंगी  फैशन को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। लेकिन इस बार उन्हें म्यूजिक वीडियो में रोमांटिक गाने में देख फैंस बेहद खुश हैं।  



यहां सुने सॉन्ग 



; title="YouTube video player" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture" allowfullscreen>




इन्होंने गाया ये सॉन्ग



सॉन्ग 'तेरे इश्क में' को आदित्य यादव (Aditya Yadav) ने सिंग किया हैं। इस गाने में उर्फी अलग-अलग आउटफिट में दिखाई दे रही हैं। वे बेहद खूबसूरत लग रही हैं। कुछ समय पहले रिलीज हुए इस सॉन्ग को अब तक 11 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। 



वीडियो के साथ रिलीज हुआ गाया



आप सभी ने ये गाना पहले भी सुना होगा। इंस्टाग्राम पर कई स्टार्स ने इस गाने में रील्स बनाई थी लेकिन बता दें कि पहले इस गानें का सिर्फ ऑडियो फॉर्मेट (audio format)में रिलीज किया गया था लेकिन अब ये गाना वीडियो(video) के साथ रिलीज किया गया है। 




View this post on Instagram

A post shared by Uorfi (@urf7i)



वीडियो में ये कहानी आ रही नजर



गाने के वीडियो में नजर आता है कि उर्फी का बॉयफ्रेंड उससे बहुत ज्यादा प्यार करता है लेकिन उर्फी उसे धोखा दे देती हैं। बॉयफ्रेंड इस धोखे को बर्दाशत नहीं कर पाता है और पूरी तरह टूट जाता है। आखिर में वो खुद को गोली मारकर खत्म कर लेता है। 


ऑडियो फॉर्मेट यू-ट्यूब आदित्य यादव म्यूजिक वीडियो tere ishq mein audio format new music video Aditya Yadav YouTube Bollywood उर्फी जावेद तेरे इश्क में Mumbai urfi javed video