शख्स को बिस्किट से बनी जूलरी पहने देख इंप्रेस हुईं उर्फी जावेद, बोलीं- मेरे दिमाग में ऐसी क्रिएटिविटी क्यों नहीं आई?

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
शख्स को बिस्किट से बनी जूलरी पहने देख इंप्रेस हुईं उर्फी जावेद, बोलीं- मेरे दिमाग में ऐसी क्रिएटिविटी क्यों नहीं आई?

MUMBAI. कभी कांच, कभी फूल, कभी बाल, कभी ब्लेड, कभी तार, कभी बोरे,कभी रस्सी,कभी सिम कार्ड या मोती से अपने आउटफिट्स तैयार करने वाली उर्फी जावेद के कई फैंस है। उर्फी अपने आउटफिट्स के लिए दिन-रात मेहनत करती है। कुछ लोगों को उनकी क्रिएटिविटी काफी पसंद आती है। जावेद कई लोगों के लिए इंस्पीरेशन भी बन गई हैं। उर्फी के फैशन सेंस को देखकर कुछ लोग घर में बैठे-बैठे सेम उसकी तरह आउटफिट्स बनाने की कोशिश करते है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स ने मीठे बिस्कुट से बनी जूलरी पहनी हुई है। इस वीडियो को उर्फी ने भी अपने अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो को देखने के बाद एक्ट्रेस ने अपना रिएक्शन देते हुए कहा कि ऐसा आइडिया उनके दिमाग में क्यों नहीं आया। 




View this post on Instagram

A post shared by ????Ravi sagar???? (@ravisagar88)



फैशन में उर्फी को टक्कर देने आया ये शख्स



उर्फी अपनी ड्रेस, फैशन और लुक को लेकर हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं। कई लोग उनके फैशन को फॉलो भी करते हैं। दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में रवि सागर नाम के शख्स उर्फी को फैशन के मामले में पूरी तरह से टक्कर देता दिखाई दे रहा है। वायरल हो रही इस वीडियो में रवि दुल्हन जैसे लाल रंग के जोड़े में दिखाई दे रहा है। खास बात ये है कि शख्स ने इस आउटफिट से साथ बिस्कुट से बनाई जूलरी पहनी है।  उन्होंने मीठे बिस्कुट का नेकलेस, ईयररिंग, मांग टीका और चूड़ियां  बनाकर पहना हुआ हैं। ये वीडियो उर्फी ने अपने इंस्टा स्टोरी में शेयर कर लिखा -ये आइडिया मुझे कैसे नहीं आया। 



फैन के क्रिएटिविटी लेवल से इंप्रेस उर्फी 



रवि के आइडिया को देखकर उर्फी काफी इंप्रेस हुई है। कई सोशल मीडिया यूजर और उर्फी के फैंस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं। कुछ यूजर्स का कहना है कि अब एक्ट्रेस को टक्कर देने वाला आ गया है। इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है। फैंस इसपर जमकर कमेंट कर रहे है। 

 


फैन ने पहना बिस्किट से बनी जूलरी फैन से इंप्रेस उर्फी Man wore jewelery of biscuits Urfi impressed by fan उर्फी जावेद उर्फी जावेद न्यूज Urfi Javed News urfi javed
Advertisment