फिर आई Urfi लाइमलाइट में, इस बार पहनी रस्सियों से बनी ड्रेस, फैंस को किया घायल

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
फिर आई Urfi लाइमलाइट में, इस बार पहनी रस्सियों से बनी ड्रेस, फैंस को किया घायल

Mumbai. उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपनी ड्रेसिंग सेन्स के लिए जानी जाती है। वे हमेशा सबसे अलग और कुछ हटकर पहनती है। उनके इस पहनावे को बहुत लोग पसंद करते है। जबकि बहुत से लोग ना पसंद भी करते है। हालांकि कई बार वे अपने अजीबों-गरीब ड्रेसिंग सेन्स के लिए ट्रोल भी हुई है। लेकिन इसके बाद भी उर्फी ट्रोलर्स की बातों पर ध्यान नहीं देती और अपनी लाइफ में मस्त रहती है। हर बार की तरह इस बार भी उर्फी कुछ अलग पहने नजर आई। उनके इस नए लुक ने फैंस (fans) के दिलों की धड़कनें तेज कर दी है। 



रस्सियों से बनी स्कर्ट पहनी



उर्फी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम (instagram) अकाउंट पर एक वीडियो (video) शेयर की है। इस वीडियो में उर्फी रस्सियों से बनी स्कर्ट (skirt) के साथ ब्रा पहनी नजर आ रही है। ब्रा को देखने पर ऐसा लग रहा है मानो  कि उस पर फूल चिपके हुए हैं जो किसी चीज से बनाए गए हैं। जबकि स्कर्ट में उन्होंने रस्सियों से बनी स्कर्ट पहनी है। उनकी ये वीडियो देख कोई भी घायल हो जाए।



उर्फी की रस्सियों से बनी शॉर्ट स्कर्ट में आगे की तरफ से कट लगा हुआ है। वे कैमरे के सामने बोल्ड पोज दे रही है। लेकिन कैमरा (camera)  जैसे ही उनके नजदीक आता है तो स्कर्ट के पास लगे कट से उर्फी का ऊप्स मोमेंट कैप्चर हो जाता है। 




View this post on Instagram

A post shared by Uorfi (@urf7i)



वीडियो के कैप्शन में ये लिखा



उर्फी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो (video) शेयर करते हुए कैप्शन (caption)में लिखा-  हां, ये बात तो सच कही जैस्मिन ने मेरे बारे में. हमने ये भी बनाया और वो भी सिर्फ एक घंटे में। हां हमने बना दिया। 



फैंस दे रहे अच्छा रिस्पांस



उर्फी के इस वीडियो पर  फैंस अच्छा रिस्पांस दे रहे है। एक यूजर ने लिखा- मैम आप एक दिन इंटरनेशनल मॉडल (international model) बनोगे। आपका ड्रेसिंग स्टाइल कोई कॉपी कर रहा है।  दूसरे यूजर ने लिखा- एक आप ही हो, जिसे रोज देखकर गर्मी का एहसास होता है। वहीं कुछ अन्य यूजर्स उनके इस वीडियो (video) पर प्यार भरे इमोजी (emoji)डाल रहे है। 




ट्रोलर्स इंस्टाग्राम ropes skirt Social Media OTT बॉलीवुड Bigg-boss मुंबई Instagram Bollywood उर्फी जावेद Mumbai urfi javed