Urfi ने समुद्री सीप से बनवाई ब्रा; बीच पर बोल्ड अवतार देख फिदा हुए फैन्स

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
Urfi ने समुद्री सीप से बनवाई ब्रा; बीच पर बोल्ड अवतार देख फिदा हुए फैन्स

Mumbai. उर्फी जावेद हमेशा अपने अतरंगी और अनोखे आउटफिट पहनकर अपने जलवे बिखेरती रहती हैं। उर्फी अपने फैशन के साथ अब एक डिजाइनर भी बन रही हैं। वे अपने कपड़े खुद ही डिजाइन कर रही हैं और इंटरनेंट पर आग लगा रही हैं। इस बार उर्फी ने समंदर की सीप से बना बिकिनी टॉप पहना है। उर्फी के इस लुक से फैंस के होश उड़ रहे हैं। 





सीप से तैयार किया बिकिनी टॉप





उर्फी जावेद ने इस बार कुछ ऐसा कमाल कर दिखाया, जो शायद ही किसी ने सोचा हो। इस बार उन्होंने समंदर में मिलने वाले सीप से बिकिनी टॉप तैयार किया है। इसके साथ उन्होंने सी-थ्रू फैब्रिक पैरों पर रैप करके अपना बॉटम क्रिएट किया था। इस लुक में उर्फी हॉट दिख रही हैं। ये पहनकर उर्फी, समुंदर के किनारे पोज दे रही हैं। उर्फी का ये बोल्ड लुक और उनकी अदाएं देख फैंस के सिर चकरा रहे हैं। फैंस उर्फी को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। 







View this post on Instagram

A post shared by Uorfi (@urf7i)





फैंस कर रहे कमेंट





उर्फी के इस लुक को कुछ लोग तो पसंद कर रहे हैं, लेकिन कुछ लोग उन्हें घटिया कमेंट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- मर्मेड लग रही हो। दूसरे यूजर ने लिखा- हॉट। वहीं कई अन्य यूजर्स ने लिखा-नीचे कुछ नहीं पहना है। इस कमेंट पर उर्फी ने  यूजर्स का करारा जबाव दिया है। उर्फी ने लिखा- तुम सभी लोग बेवकूफी वाली बातें करना बंद करो। हां मैंने स्किन कलर का नीचे अंडरगार्मेंट पहना हुआ है, लेकिन तुम लोग, थोड़ा तो शर्म करो। थोड़ी-सी कॉमन सेंस लगाओ और अपनी दो आंखों का उपयोग तो करो।  





उर्फी की फैन फॉलोइंग





उर्फी को भले ही कुछ लोग ट्रोल करते हो लेकिन इसके बावजूद भी फैन फॉलोइंग बहुत हैं। उनकी हर दिन फैन फॉलोइंग बढ़ रही है। उनके इंस्टाग्राम पर 3 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हो गए हैं। इस खास मौके पर उर्फी अपने दोस्तों के साथ पार्टी करती हुई नजर आ रहीं हैं। उनके दोस्त उन्हें गोद में उठाकर एंजॉय करते दिख रहे हैं। इसका भी एक वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।







urfi javed उर्फी जावेद video viral वायरल वीडियो Bollywood बॉलीवुड Mumbai मुंबई Television Actress टीवी एक्ट्रेस फोटोग्राफी