MUMBAI: टीवी एक्ट्रेस Kanishka Soni ने खुद से रचाई शादी, बोली-मुझे किसी आदमी की जरूरत नहीं

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
MUMBAI: टीवी एक्ट्रेस Kanishka Soni ने खुद से रचाई शादी, बोली-मुझे किसी आदमी की जरूरत नहीं

MUMBAI.टीवी शो 'दीया और बाती हम'(Diya Aur Baati Hum) फेम कनिष्का सोनी (Kanishka Soni)ने खुद से शादी (Marriage)रचा ली है। कनिष्का ने अपने सोशल मीडिया पर कुछ फोटो शेयर की है,जिसमें उनकी मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र नजर आ रहा है। उनकी फोटो देखकर हर कोई शॉक है। इस बात की जानकारी एक्ट्रेस ने अपने बर्थडे (birthay)पर फैंस के साथ शेयर की है। 




View this post on Instagram

A post shared by Kanishka Soni (@itskanishkasoni)



मैं अपने दम पर अपने सपने पूरे करती हूं-कनिष्का



हाल ही कनिष्का ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (Instagram account) पर अपनी फोटो शेयर की है। फोटो में एक्ट्रेस सिंदूर और मंगलसूत्र में दिखाई दे रही है। कैप्शन में उन्होंने लिखा- खुद से शादी कर ली है। क्योंकि मैं अपने दम पर अपने सारे सपने पूरे करती हूं। जिससे मैं प्यार करती हूं, वो इंसान मैं खुद हूं'। मुझे किसी आदमी की जरुरत नहीं है। शिव और पार्वती दोनों मेरे अंदर हैं,मैं मजबूत और शक्तिशाली हूं।




View this post on Instagram

A post shared by Kanishka Soni (@itskanishkasoni)



फैंस के रिएक्शन



कनिष्का की फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। हर तरफ उनके ही चर्चे हो रहे है। कई फैंस उन्हें शादी की मुबारकबाद दे रहे है। जबकि कुछ ये उनका बोल्ड मूव बता रहे है।  



इन शोज में आ चुकी है नजर



कनिष्का कई टीवी सीरियल में नजर आ चुकी है। इसमें दिया और बाती हम,दो दिल एक जान,बाल वीर,भारत का वीर पुत्र महाराणा प्रताप बेगुसराय,कुल्फी कुमार बाजेवाला समेत कई अन्य शामिल है। हालांकि कुछ समय से कनिष्का ने टीवी इंडस्ट्री से दूरी बना ली है। 




View this post on Instagram

A post shared by Kanishka Soni (@itskanishkasoni)



बता दें इससे पहले गुजरात(Gujarat) के वड़ोदरा(Vadodara) में रहने वाली 24 साल की क्षमा बिंदु (Kshama Bindu marriage) ने भी  9 जून को खुद से शादी की थी। इस शादी में मंडप सजा, फेरे हुए, बाराती भी थे। यहां तक की दुल्हन ने आईने के सामने खड़े होकर खुद की मांग भरी, मंगलसूत्र पहना, सब कुछ पूरे रीति-रिवाज (customs and traditions) से हुआ। लेकिन शादी में दूल्हा और पंडित नहीं थे।


shared married photo Instagram account birthay Diya Aur Baati Hum Kanishka Soni बर्थडे Marriage Mumbai इंस्टाग्राम अकाउंट खुद से ही शादी कनिष्का सोनी दीया और बाती हम टीवी शो