संजय गुप्ता, INDORE. शाहरुख खान का डर मूवी में हीरोइन का क..क..किरण कहकर हीरोइन का डराने वाले किरदार, जिससे लगातार हीरोइन डर-डर कर रहती है। यही हो रहा था टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर के साथ। वैशाली की मां का कहना है कि वो हमेशा राहुल नवलानी को डर का शाहरुख खान कहती थी और उससे डरा करती थी। वो दो साल से महामुत्युंजय जाप भी करने लगी थी और योगा भी करती थी लेकिन हमें नहीं पता था कि बात इतनी गंभीर है। हम तो वैशाली और मितेश गौर की शादी की तैयारी कर रहे थे, इसके लिए कलेक्ट्रेट में एडीएम के सामने रजिस्टर्ड शादी की औपचारिकता भी पूरी कर दी थी और फॉर्म भी भर दिया था। इसके पहले ही वैशाली ने ये कदम उठा लिया। मां और परिजन का कहना है कि राहुल और उसकी पत्नी दिशा नवलानी पर हत्या का केस दर्ज होना चाहिए।
सुसाइड से पहले वैशाली ने किया था राहुल को फोन
वैशाली ने शनिवार रात करीब 12 बजे सुसाइड किया। सुसाइड से पहले वैशाली ने अपनी पीड़ा भाई नीरज को बताई थी। इसके बाद ही शाम को पिता बलवंत ने राहुल के पिता नरेश नवलानी से मोबाइल पर बात भी की थी। उन्होंने मिलने घर बुलाया था। यहां साथ में बैठकर भरोसा दिलाया था कि अब ऐसा नही होगा लेकिन इसके बाद राहुल ने रात में फिर से वैशाली को कॉल कर धमकाया था कि परिवार को ये बात बताई है। इसका हश्र ठीक नहीं होगा। इसके बाद वैशाली ने सुसाइड नोट लिखा और राहुल को रिटर्न कॉल किया और बताया कि वो आत्महत्या कर रही है। उसकी मौत का जिम्मेदार वो ही है। इसके बाद उसने अपनी जान दे दी थी।
राहुल स्फूनी कॉल से करता था परेशान
भाई नीरज ने बताया कि वैशाली ने राहुल से हर तरह से बात करना बंद कर दी थी। उसे ब्लॉक तक कर दिया था लेकिन एप के जरिए वो उसे स्फूनी कॉल और मैसेज कर देता था। जिससे वो तनाव में रहती थी।
सुसाइड नोट के पन्ने कमोड में डाल दिए थे
राहुल दो बच्चों का पिता भी है। वो खानदानी बिजनेसमैन है। सुसाइड नोट के पन्नों में राहुल द्वारा परेशान करने का जिक्र है। बताया जा रहा है कि वैशाली ने अपने सुसाइड नोट के कुछ पन्ने फाड़कर बाथरूम के कमोड में डाल दिए थे। उन्हें भी पुलिस ने बाहर निकालकर जब्त कर लिया लेकिन वो गीले हो गए थे। वे पन्ने पुलिस को डायरी से फटे हुए मिले थे।
पारिवारिक दोस्त है आरोपी राहुल नलवानी
वैशाली और राहुल एक ही कॉलोनी में रहते हैं। साथ में जिम जाते थे। वहीं करीब आए। दोनों के पिता के व्यापारिक रिश्ते हैं। राहुल के पिता का रालामंडल इंदौर में प्लायवुड का बिजनेस है। राहुल घर का इकलौता लड़का है और वो इसी बिजनेस में पिता के साथ काम करता था। वैशाली के पिता का भी सनमाइका और प्लायवुड का काम है। उनकी फैक्ट्री पालदा में है।
वैशाली ठक्कर का सुसाइड नोट
बस ना अब..। बहुत परेशान हो लिए आप लोग भी मेरे लिए और मैं खुद के लिए...। सिर्फ मैं जानती हूं कि मैंने क्या जंग लड़ी है दो साल में। राहुल नवलानी ने मेरे साथ क्या-क्या गलत नहीं किया, मैं बता भी नहीं सकती। किस तरह मेरा शोषण किया इमोशनली और फिजिकली अपमानित किया।
फाइनली उसने जो कहा था कि मैं तेरी शादी नहीं होने दूंगा, उसने वही किया। अब किससे लड़ूं जाकर। फाइनली मैं मितेश और मेरे रिश्ते से खुश हुई थी। पर उसने उसे भी तोड़ दिया। जिन लोगों ने मेरी लाइफ बर्बाद की, उन्हें सजा मिलना चाहिए।
आई क्विट मां, आई लव यू पापा मां। मैं माफी चाहती हूं कि मैं अच्छी बेटी नहीं थी। प्लीज, राहुल और फैमिली को सजा दिलवाना। राहुल और दिशा ने मुझे ढाई साल मेंटली टॉर्चर किया। वर्ना मेरी आत्मा को शांति नहीं मिलेगी। आपको मेरी कसम, खुश रहना।
आई लव यू द मोस्ट, मितेश को मेरी तरफ से सॉरी कहना। I Quit.