कियारा आडवाणी को गोद में लेकर अचानक भागे वरुण, VIDEO VIRAL

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
कियारा आडवाणी को गोद में लेकर अचानक भागे वरुण, VIDEO VIRAL

Mumbai. वरुण धवन (Varun Dhawan)  और कियारा आडवाणी (Kiara Anvani) स्टारर जुग जुग जियो (Jug jugg Jeeyo) का ट्रेलर (trailer) रिलीज कर दिया है। ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दो फनी वीडियो (video) जमकर वायरल हो रहें हैं। पहले वीडियो में फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान वरुण ने कियारा को अचानक गोद में उठाया और उन्हें लेकर भागने लगे। दूसरा वीडियो करण जौहर (Karan Johar) और अनिल कपूर (Anil Kapoor) का है। इवेंट के दौरान जैसे ही अनिल स्टेज पर चढ़ते हैं, करण अचानक से अनिल के पैरों को छूने के लिए झुक जाते हैं। जिसके बाद एक्टर शॉक में उछल जाते हैं। बाद में दोनों एक दूसरे को गले से लगा लेते हैं।  




View this post on Instagram

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)



वायरल वीडियो पर फैंस जमकर कर रहे कमेंट



दोनो फनी वीडियो को लेकर फैंस जमकर कमेंट कर रहें है। एक यूजर ने कहा कि, वरुण धवन हर दुल्हन को लेकर भाग जातें हैं। वहीं दूसरे ने लिखा अफोरेबल कपल। 



जुग जुग जियो



तलाक के लिए संघर्ष करते दिखे वरुण-कियारा



कॉमेडी से भरपूर ये ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया (social media पर खूब वायरल (viral) हो रहा है। इस ट्रेलर में एक तरफ वरुण धवन और कियारा आडवाणी अपने तलाक लेने के लिए संघर्ष करते हुए दिख रहे हैं, तो अनिल कपूर अपने अफेयर को लेकर चिंतित नजर आ रहे हैं। 




View this post on Instagram

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)



इस दिन होगी रिलीज



फिल्म जुग जुग जियो सिनेमाघरो में 24 जून को रिलीज होगी। फिल्म को राज मेहता ने डायरेक्शन दिया है। जबकि करण ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है। फिल्म में वरुण, कियारा, अनिल कपूर, नीतू कपूर, प्राजक्ता कोली, मनीष पॉल और टिस्का चोपड़ा नजर आएंगे।  




View this post on Instagram

A post shared by VarunDhawan (@varundvn)


वरुण धवन कियारा आडवाणी Kiara Anvani Varun Dhawan Jug jugg Jeeyo बॉलीवुड जुग जुग जियो Bollywood Mumbai ट्रेलर Trailer